अमर भारती साप्ताहिक पहेली-49 में आपका स्वागत है! निम्न को पहचानकर बताइए! |
उत्तर देने का समय 21 सितम्बर, 2010, सायं 7 बजे तक! परिणाम 22 सितम्बर, 2010 को प्रातः 9 बजे तक प्रकाशित किये जायेंगे! |
सबसे पहले पहेली का सही उत्तर देनेवाले को न.-1 तथा पहेली का विजेता घोषित किया जायेगा! इसके बाद सही उत्तर देने वालों को क्रमशः 2-3-4-5 …. पर रखा जायेगा! पहेली के विजेता को ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा! अमर भारती पहेली न.-50 अगले रविवार को प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी! |
26 टिप्पणियां:
आलूबुखारा
सेब!!
पत्ते से पहचान गये कि सेब है टमाटर नहीं. :)
अमरुद!!
plum है जी!!
प्लम जिसे हिन्दी में आड़ू कहते हैं.
आलूबुखारा कहते होंगे या फिर...
चेरी
अरे...........किसी दूसरे की बारी आयेगी या नही ???सब एक ही बार मे लिख देती हूँ
सेब/आडू/टमाटर/आलूबुखार/अमरूद/आँवला/नींबू/----
यह तो आलूबुखारा ही है|
ब्रह्माण्ड
बेर
आलूबुखारा
चेरी है जी जो लाल लाल होती है.
रामराम.
* मेरी चेरी के चेर मत तोड़ो ! नहीं तो प्रमाणपत्र छूट जाएगा!
चेरी है भाई चेरी है!
मुझे ईनाम दीजिए इसमें क्या देरी है
समीर लाल जी पहेली जीत पायें या नहीं लेकिन उनकी निष्ठा और उनके प्रयासों को देखते हुए हमारी ओर से उन्हे सवा ग्यारह रूपए का नकद ईनाम प्रदान किया जाता है..:)
ये लाल और हरा चेरी टमाटर है!
टमाटर हैं सुंदर-सुंदर।
सभी से सहमत
जो नाम बताये गये हैं उन्ही मे से कोई एक है
cherry plum है
इलाहाबाद के अमरुद :):)
अरे अब जाकर याद आया....बातों बातों में हम पहेली का जवाब देना ही भूल गए....शास्त्री जी ये चेरी है.
आँवला और आलूबुखारा !
कुछ भी हो यह फल बहुत सुन्दर है!
चैरी है सही जवाब्।
आपकी पोस्ट आज के चर्चामंच का आकर्षण बनी है । चर्चामंच पर आकर अपने विचारों से अवगत करायें।
http://charchamanch.blogspot.com
आलू बुखारा है यह तो!
cherry fruit
एक टिप्पणी भेजें