फ़ॉलोअर

मंगलवार, 22 दिसंबर 2009

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-12 का उत्तर (अमर भारती)

पहेली का उत्तर देने का समय समाप्त हो गया है!
परिणाम भी तैयार हैं, प्रकाशित कर देता हूँ!
विवासरीय साप्ताहिक पहेली-12 का सही उत्तर है-
Raghuvir temples,Jammu & Kashmir
रघुनाथ मंदिर का निर्माण लगभग साढ़े चार सौ वर्ष पूर्व महाराजा भगवतसिंह ने कराया था। मंदिर में राम, सीता, लक्ष्मणजी की प्रतिमाओं का भव्य दरबार स्थापित है। मंदिर में लगी लाल पत्थर की जालियां राजशाही समय की याद दिलाती हंै तथा मंदिर में पत्थर के पच्चीकारी युक्त दरवाजे लगे हैं। इसके वैभव का बखान करते हैं। साथ ही मंदिर के मुख्यद्वार पर बने पत्थर के दो द्वार पालक हर किसी को अपने और आकर्षित करते हैं, लेकिन वर्तमान में मंदिर में बने कई कमरों की पट्टियां टूट गई हंै । मंदिर के एक ओर हनुमानजी, भैरव बाबा तथा शिव परिवार की प्रतिमाएं स्थापित है। इस मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हंै।देवस्थान विभाग के द्वारा नाममात्र की वार्षिक सहायता दी जाती है। भगवान का प्रतिदिन प्रसाद भी नहीं बन पाता है। राम व लक्ष्मण की मूर्तियों में सबसे अहम बात यह है कि प्रतिमाओं के मूंछे बनी हुई जो राजा महाराजाओं की शान की प्रतीक मानी जाती है।
जिसकी विजेता हैं
सुश्री seema gupta जी
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-12 का
सही उत्तर देने वाली नं०-2 हैं-
सुश्री अल्पना वर्मा जी
My Photo
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-12 का
सही उत्तर देने वाली नं०-3 हैं-
My Photo
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-12 का
सही उत्तर देने वाली नं.-4 हैं-
श्रीमती वन्दना गुप्ता
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-12 का
सही उत्तर देने वाले नं.-5 हैं-
सभी प्रतिभागियों ने इस पहेली का
बिल्कुल सही उत्तर दिया है।
लेकिन सबसे पहले सुश्री seema gupta जी ने
उत्तर दिया। अतः उनके विजेता होने पर
हार्दिक शुभकामना एवं बधाई!
निम्न प्रमाणपत्र सुश्री seema gupta जी की
सम्पत्ति है।
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-13 में
अगले रविवार को सायं 5 बजे अवश्य भाग लें।

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में