फ़ॉलोअर

रविवार, 19 सितंबर 2010

“आओ ज्ञान बढ़ाएँ, पहेली-49” (अमर भारती)

अमर भारती साप्ताहिक पहेली-49 में
 आपका स्वागत है! 
निम्न को पहचानकर बताइए!
 उत्तर देने का समय 
21 सितम्बर, 2010, 
सायं 7 बजे तक! 
परिणाम 22
सितम्बर, 2010 को 
प्रातः 9 बजे तक 
प्रकाशित किये जायेंगे!
सबसे पहले पहेली का 
सही उत्तर देनेवाले को
 
न.-1 तथा पहेली का विजेता 

घोषित किया जायेगा! 

इसके बाद सही उत्तर देने वालों को
 
क्रमशः 2-3-4-5 ….
 
पर रखा जायेगा!
 
पहेली के विजेता को
 
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा! 
अमर भारती पहेली न.-50

अगले रविवार को 

प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!

26 टिप्‍पणियां:

Darshan Lal Baweja ने कहा…

आलूबुखारा

Udan Tashtari ने कहा…

सेब!!

Udan Tashtari ने कहा…

पत्ते से पहचान गये कि सेब है टमाटर नहीं. :)

Udan Tashtari ने कहा…

अमरुद!!

Udan Tashtari ने कहा…

plum है जी!!

Udan Tashtari ने कहा…

प्लम जिसे हिन्दी में आड़ू कहते हैं.

Udan Tashtari ने कहा…

आलूबुखारा कहते होंगे या फिर...

Udan Tashtari ने कहा…

चेरी

Archana Chaoji ने कहा…

अरे...........किसी दूसरे की बारी आयेगी या नही ???सब एक ही बार मे लिख देती हूँ
सेब/आडू/टमाटर/आलूबुखार/अमरूद/आँवला/नींबू/----

राणा प्रताप सिंह (Rana Pratap Singh) ने कहा…

यह तो आलूबुखारा ही है|
ब्रह्माण्ड

राणा प्रताप सिंह (Rana Pratap Singh) ने कहा…

बेर

Parthvi ने कहा…

आलूबुखारा

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

चेरी है जी जो लाल लाल होती है.

रामराम.

siddheshwar singh ने कहा…

* मेरी चेरी के चेर मत तोड़ो ! नहीं तो प्रमाणपत्र छूट जाएगा!

चेरी है भाई चेरी है!
मुझे ईनाम दीजिए इसमें क्या देरी है

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

समीर लाल जी पहेली जीत पायें या नहीं लेकिन उनकी निष्ठा और उनके प्रयासों को देखते हुए हमारी ओर से उन्हे सवा ग्यारह रूपए का नकद ईनाम प्रदान किया जाता है..:)

Urmi ने कहा…

ये लाल और हरा चेरी टमाटर है!

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

टमाटर हैं सुंदर-सुंदर।

M VERMA ने कहा…

सभी से सहमत
जो नाम बताये गये हैं उन्ही मे से कोई एक है

M VERMA ने कहा…

cherry plum है

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

इलाहाबाद के अमरुद :):)

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

अरे अब जाकर याद आया....बातों बातों में हम पहेली का जवाब देना ही भूल गए....शास्त्री जी ये चेरी है.

Sadhana Vaid ने कहा…

आँवला और आलूबुखारा !

siddheshwar singh ने कहा…

कुछ भी हो यह फल बहुत सुन्दर है!

vandana gupta ने कहा…

चैरी है सही जवाब्।

आपकी पोस्ट आज के चर्चामंच का आकर्षण बनी है । चर्चामंच पर आकर अपने विचारों से अवगत करायें।
http://charchamanch.blogspot.com

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

आलू बुखारा है यह तो!

Parthvi ने कहा…

cherry fruit

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में