फ़ॉलोअर

गुरुवार, 12 नवंबर 2009

"आँवले का ताजा अचार" (श्रीमती डॉ.अमर भारती)

आँवला खाइए! सेहत बनाइए!!

(आँवले का अचार)


जाड़े का मौसम दस्तक दे चुका है। ऐसे में खिचड़ी खाई जाये और साथ में आँवले का ताजा-ताजा अचार हो तो उड़द की दाल की खिचड़ी का स्वाद बहुत बढ़ जाता है।
आइए, आज मैं आपको आँवला का ताजा अचार बनाने की विधि बताती हूँ।
आधा किलो ताजे आँवले लें और उन्हें साफ पानी से धो लें। अब इनको साफ पानी में एक छोटा चम्मच नमक डालकर उबाल लें। उबल जाने पर इनका पानी फेंक दें और साफ पानी से धो लें।
लोहे की कड़ाही में 4-टेबिल स्पून तेल डालकर चूल्हे पर चढ़ा दें। तेल गरम हो जाने पर उसमें एक छोटा चम्मच जीरा डाल दें, जीरा भुन जाने पर चार टेबिल-स्पून पिसा धनिया पाउडर, एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, नमक-मिर्च स्वादानुसार पानी में धोलकर डालें। यह मसाला भुन जाने पर इसमें उबले आँवले डाल दें। थोड़ी देर तक इन्हें मसाले के साथ चलायें और 200ग्राम पानी डालकर धीमी आँच पर पानी सूखने तक पकने दें। 
(नोटः- यह भी ध्यान रखें कि इस अचार में नमक सामान्य से कुछ अधिक ही डाला जाता है)
आँवलों का पानी सूख जाने पर इन्हें किसी स्टील या चीनी-मिट्टी के पात्र में पलट लें। 
बस तैयार है आँवले का मजेदार अचार। यह अचार गुणकारी भी है और बनाने में भी आसान है।
इन्हें खिचड़ी या पराँठे के साथ खायें। अचार का स्वाद आपको भुलाए नही भूलेगा।
इस अचार को फ्रिज में रखकर एक सप्ताह तक खाया जा सकता है।

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-10 का उत्तर

विवासरीय साप्ताहिक पहेली-8 का सही उत्तर था
Chitai Temple, Almora
इसे गोलू देवता का मन्दिर भी कहा जाता है।


जिसके विजेता हैं
श्री M VERMA जी

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-10 का सही उत्तर देने वाले नं.-2 हैं-श्री समीरलाल जी Udan Tashtari
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली10 का सही उत्तर देने वाले नं.-3 हैं-
श्री ताऊ रामपुरिया

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-10 में सही उत्तर देने वाली नं०-4 हैं-
सुश्री seema gupta जी
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-10 का सही उत्तर देने वाले नं.-5 हैं-
श्री प्रकाश गोविन्द जी
निम्न प्रमाणपत्र श्री M VERMA जी की सम्पत्ति है।

इसके अतिरिक्त  डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक" एवं श्री MANOJ KUMAR ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर हमारा उत्साहवर्धन किया।
आज के विजेता  श्री M VERMA जी सहित 
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-9 में
अगले रविवार को सायं 5 बजे अवश्य भाग लें।

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में