फ़ॉलोअर

रविवार, 23 मई 2010

“आओ ज्ञान बढ़ाएँ, पहेली-34” (अमर भारती)

अमर भारती साप्ताहिक पहेली-34 में

आपका स्वागत है!

आपको पहचानकर निम्न चित्र का

नाम और स्थान बताना है!

paheli_34 copy

उत्तर देने का समय

24 मई, 2010,

सायं 7 बजे तक!

परिणाम 25 मई, 2010 को

प्रातः 8 बजे तक प्रकाशित किये जायेंगे!

सबसे पहले पहेली का

सही उत्तर देनेवाले को

न.-1 तथा पहेली का विजेता

घोषित किया जायेगा!

इसके बाद सही उत्तर देने वालों को

क्रमशः 2-3-4-5 ….

पर रखा जायेगा!

पहेली के विजेता को

ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!

अमर भारती पहेली न.-35

अगले रविवार को

प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!

7 टिप्‍पणियां:

yugal mehra ने कहा…

देहरादून का रेलवे स्टेशन

Udan Tashtari ने कहा…

जगह: देहरादून
प्रदेश: उत्तराखण्ड

रंजन ने कहा…

ये तो फोटो में लिखा हे..

देहरादून..

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

फोटो खुद ही चुगली खा गयी,
स्टेशन देहरादून का है यह बतला गयी।

M VERMA ने कहा…

देहरादून स्टेशन के सामने का मार्किट
देहरादून
उत्तराखंड

seema gupta ने कहा…

Gandhi road,railway station dehradun
regards

नीरज मुसाफ़िर ने कहा…

ये है गांधी रोड से देहरादून स्टेशन की तरफ़ जाने वाले रास्ते का प्रारम्भ।
यहां से स्टेशन करीब आधे किलोमीटर के फासले पर है।

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में