अमर भारती साप्ताहिक पहेली-34 में आपका स्वागत है! आपको पहचानकर निम्न चित्र का नाम और स्थान बताना है! उत्तर देने का समय 24 मई, 2010, सायं 7 बजे तक! परिणाम 25 मई, 2010 को प्रातः 8 बजे तक प्रकाशित किये जायेंगे! सबसे पहले पहेली का सही उत्तर देनेवाले को न.-1 तथा पहेली का विजेता घोषित किया जायेगा! इसके बाद सही उत्तर देने वालों को क्रमशः 2-3-4-5 …. पर रखा जायेगा! पहेली के विजेता को ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा! अमर भारती पहेली न.-35 अगले रविवार को प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी! |
7 टिप्पणियां:
देहरादून का रेलवे स्टेशन
जगह: देहरादून
प्रदेश: उत्तराखण्ड
ये तो फोटो में लिखा हे..
देहरादून..
फोटो खुद ही चुगली खा गयी,
स्टेशन देहरादून का है यह बतला गयी।
देहरादून स्टेशन के सामने का मार्किट
देहरादून
उत्तराखंड
Gandhi road,railway station dehradun
regards
ये है गांधी रोड से देहरादून स्टेशन की तरफ़ जाने वाले रास्ते का प्रारम्भ।
यहां से स्टेशन करीब आधे किलोमीटर के फासले पर है।
एक टिप्पणी भेजें