फ़ॉलोअर

सोमवार, 17 मई 2010

“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-33” (अमर भारती)

पहेली - 33 का सही उत्तर है

हरिद्वार स्थित हर की पैडी।
सामने पहाडी पर मनसा देवी का

मन्दिर दिख रहा है।
क्लू में भी यही मन्दिर है


IMG_0930
सही उत्तर देने वाले नं.-1

पहेली के विजेता हैं! श्री नीरज जाट जी
neerajjat
सही उत्तर देने वाले
नम्बर-2 हैं-
श्री पी.सी.गोदियाल जी pcgodiyal
सही उत्तर देने वाली
नम्बर-3 हैं-
सुश्री Razia जी
My Photo

सही उत्तर देने वाले
नम्बर-4 हैं-
श्री Udan Tashtari जी 2682455486_2b87e86da2_o
 सही उत्तर देने वाले 
नम्बर-5 हैं- श्री डॉ. sidheshwer सिंह जी
 सही उत्तर देने वाले  नम्बर-6 हैं-
श्री रावेंद्रकुमार रवि जी

इसके अतिरिक्त श्री yugal mehra जी
ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर
हमारा उत्साहवर्धन किया।
आज के विजेता श्री नीरज जाट जी सहित
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!
निम्न प्रमाणपत्र श्री नीरज जाट जी
की सम्पत्ति है।


अमर भारती पहेली न.-34 अगले रविवार को प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!

7 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

नीरज जाट जी और अन्य सभी विजेताओं को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

नीरज मुसाफ़िर ने कहा…

अजी प्रमाण पत्र कहां है?
वो तो हमारी सम्पत्ति थी, किसी ने चोरी कर ली क्या?
सभी विजेताओं को बधाई।
वैसे ये जगह यानी हरिद्वार मेरे दूसरे घर के बराबर है। आपने मेरे घर का ही फोटो लगाया था।

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई!
गंगा मइया का आशीष सबको मिले!
--
बौराए हैं बाज फिरंगी!
हँसी का टुकड़ा छीनने को,
लेकिन फिर भी इंद्रधनुष के सात रंग मुस्काए!

M VERMA ने कहा…

विजेताओ को बधाई
लगता है नीरज जी अपना प्रमाणपत्र उठा ले गये

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

नीरज जाट जी!
जल्दबाजी के कारण
प्रमाणपत्र लगने से रह गया था!
--
अब लगा दिया है!

vandana gupta ने कहा…

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई!

कविता रावत ने कहा…

बहुत सुन्दर मंदिर है .. मैं भी दो बार गयी हूँ.
चलो पहेली के बहाने दर्शन हुए बहुत अच्छा लगा
प्रस्तुति हेतु धन्यवाद

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में