पहेली - 33 का सही उत्तर है हरिद्वार स्थित हर की पैडी। सामने पहाडी पर मनसा देवी का मन्दिर दिख रहा है। क्लू में भी यही मन्दिर है सही उत्तर देने वाले नं.-1 पहेली के विजेता हैं! श्री नीरज जाट जी सही उत्तर देने वाले नम्बर-2 हैं- श्री पी.सी.गोदियाल जी सही उत्तर देने वाली नम्बर-3 हैं- सुश्री Razia जी सही उत्तर देने वाले नम्बर-4 हैं- श्री Udan Tashtari जी सही उत्तर देने वाले नम्बर-5 हैं- श्री डॉ. sidheshwer सिंह जी सही उत्तर देने वाले नम्बर-6 हैं- श्री रावेंद्रकुमार रवि जी इसके अतिरिक्त श्री yugal mehra जी ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर हमारा उत्साहवर्धन किया। आज के विजेता श्री नीरज जाट जी सहित सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ! निम्न प्रमाणपत्र श्री नीरज जाट जी की सम्पत्ति है। अमर भारती पहेली न.-34 अगले रविवार को प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी! |
फ़ॉलोअर
सोमवार, 17 मई 2010
“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-33” (अमर भारती)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
7 टिप्पणियां:
नीरज जाट जी और अन्य सभी विजेताओं को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
अजी प्रमाण पत्र कहां है?
वो तो हमारी सम्पत्ति थी, किसी ने चोरी कर ली क्या?
सभी विजेताओं को बधाई।
वैसे ये जगह यानी हरिद्वार मेरे दूसरे घर के बराबर है। आपने मेरे घर का ही फोटो लगाया था।
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई!
गंगा मइया का आशीष सबको मिले!
--
बौराए हैं बाज फिरंगी!
हँसी का टुकड़ा छीनने को,
लेकिन फिर भी इंद्रधनुष के सात रंग मुस्काए!
विजेताओ को बधाई
लगता है नीरज जी अपना प्रमाणपत्र उठा ले गये
नीरज जाट जी!
जल्दबाजी के कारण
प्रमाणपत्र लगने से रह गया था!
--
अब लगा दिया है!
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई!
बहुत सुन्दर मंदिर है .. मैं भी दो बार गयी हूँ.
चलो पहेली के बहाने दर्शन हुए बहुत अच्छा लगा
प्रस्तुति हेतु धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें