रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-30 में आप सबका स्वागत है। आपको पहचान कर निम्न चित्र का नाम और स्थान बताना है। उत्तर देने का समय 27 अप्रैल, 2010 अपराह्न 5 बजे तक। परिणाम मंगलवार 27 अप्रैल, 2010 को सायं 7 बजे प्रकाशित किये जायेंगे। पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को नम्बर-1 दिया जायेगा और पहेली का विजेता घोषित किया जायेगा। इन्हें रविवासरीय आन-लाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा। जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे। सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा जायेगा। रविवासरीय साप्ताहिक पहेली–31 अगले रविवार को प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी। |
फ़ॉलोअर
रविवार, 25 अप्रैल 2010
“आओ ज्ञान बढ़ाएँ:पहेली-30” (अमर भारती)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
24 टिप्पणियां:
नैनीताल
है तो उत्तराखण्ड ही है.
ब्लौगर बंधु, हिंदी में हजारों ब्लौग बन चुके हैं और एग्रीगेटरों द्वारा रोज़ सैकड़ों पोस्टें दिखाई जा रही हैं. लेकिन इनमें से कितनी पोस्टें वाकई पढने लायक हैं?
हिंदीब्लौगजगत हिंदी के अच्छे ब्लौगों की उत्तम प्रविष्टियों को एक स्थान पर बिना किसी पसंद-नापसंद के संकलित करने का एक मानवीय प्रयास है.
हिंदीब्लौगजगत में किसी ब्लौग को शामिल करने का एकमात्र आधार उसका सुरूचिपूर्ण और पठनीय होना है.
कृपया हिंदीब्लौगजगत को एक बार ज़रूर देखें : http://hindiblogjagat.blogspot.com/
खूब तलहट छान ली है, काफी पेचीदा है
एक क्ल्यू और जोड़ दिया है,
इस पहेली में!
अब तो यहाँ के प्रसिद्ध स्थानों में
आप खोज ही लेंगे!
पहेली-30 का क्ल्यू ध्यानपूर्वक देखिए! इसमें एक व्यक्ति विशेष की फोटो भी तो लगी है!
--
दूसरे क्ल्यू में तो स्थान स्पष्ट ही है! क्योंकि इससे पहली पहेली में भी यह क्ल्यू लगा था!
--
अब तो आप इस स्थान के महत्वपूर्ण स्थानों की खोज कर ही लेंगे!
--
ये फोरेस्ट रीसर्च इंस्टिट्यूट कैम्पस है जो देहरादून, उत्तराखंड में स्थित है!
Chandrabani
Chandrabani, dehradun
सहस्त्रधारा,
Baluti, Nainital district, Uttarkhand
देहरादून और इसके आस पास के इलाके छान रहा हूँ
मसूरी देहरादून उत्तराखंड
ये सहस्त्रधारा उत्तराखंड में स्थित है!
narendra nagar rishikesh uttaranchal,
शाश्त्रीजी , शायद देहरादून का राज भवन के पास का इलाका है !
BTW: शास्त्री जी क्या आप पिछली प्रतियोगिता का परिणाम HTML फॉर्मेट में मेरे मेल pcgulani@hotmail.com पर भेज सकते है ? अग्रिम धन्यवाद !
bahut sahi paheli maanyvar
abhi jo log is naale ke kinaare jaruri kaam karne gaye hain wahi log aakar is naale ka naam bata denge.
no problem
अजी यह तो अपनी रेंज में ही है।
सहस्त्रधारा है जी, सहस्त्रधारा है जी, सहस्त्रधारा... सहस्त्रधारा... सहस्त्रधारा।
सहस्त्रधारा, देहरादून!
खटीमा का ही कोई राजकीय स्थान लग रहा है।
सहस्रधारा : देहरादून का एक मशहूर पर्यटन स्थल!
यहाँ गंधक के स्रोत से
हमेशा गरम पानी निकलता रहता है,
जिसमें नहाने से चर्मरोग दूर हो जाते हैं!
शाश्त्रीजी हमको तो यह देहरादून दिखाई दे रहा है, सही जवाब नोट किया जाये "सहस्त्रधारा देहरादून"
रामराम.
पहेली के उत्तर का इंतज़ार कर रहे हैं
इण्टरनेट की समस्या के कारण पहेली का उत्तर लगाने में विलम्ब हो रहा है!
एक टिप्पणी भेजें