फ़ॉलोअर

बुधवार, 21 अप्रैल 2010

“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ:पहेली-29” (अमर भारती)

“आओ ज्ञान बढ़ाएँ:पहेली-29”
का सही उत्तर
यह उत्तराखंड में
देहरादून और ऋषिकेश के मध्य स्थित
हवाई अड्डा "जौली ग्रांट" है!
इसे देहरादून का हवाई अड्डा भी कहा जाता है !

f_Dehradunm
सही उत्तर देने वाले नं.-1
पहेली के विजेता हैं!
श्री
पी.सी.गोदियाल जी

pcgodiyal
सही उत्तर देने वाले नं.-2
श्री Udan Tashtari जी 2682455486_2b87e86da2_o
सही उत्तर देने वाले नं.-3
श्री प्रकाश गोविन्द जी
सही उत्तर देने वाले नं.-4
श्री M VERMA जी
[me4.jpg]
सही उत्तर देने वाली नं.-5
सुश्री अल्पना वर्मा जी
My Photo
सही उत्तर देने वाले नं.-6
श्री ताऊ रामपुरिया जी
सही उत्तर देने वाले नं.-7
श्री yugal mehra जी yugalmehra
सही उत्तर देने वाले नं.-8
श्री रावेंद्रकुमार रवि जी My Photo
सही उत्तर देने वाले नं.-9

श्री Smart Indian जी [ash-bw-small.JPG]
सही उत्तर देने वाली नं.-10
सुश्री seema gupta जी
सही उत्तर देने वाले नं.-11
श्री मनोज कुमार जी [Manoj_Kumar.jpg]
इनके अतिरिक्त श्री डॉ महेश सिन्हा जी,
श्री Shekhar kumawat जी,

श्रीमती वन्दना गुप्ता जी ने भी

इस पहेली में भाग लेकर

हमारा उत्साहवर्धन किया!

आज के विजेता

जी
सहित

सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!

निम्न प्रमाणपत्र

जी

की सम्पत्ति है।


paheligodiyal29
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली–30

अगले रविवार को प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी।

11 टिप्‍पणियां:

yugal mehra ने कहा…

congrats to everybody

प्रकाश गोविंद ने कहा…

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी !

बड़ी विनम्रता से कहना चाहता हूँ कि कृपया पहेली पूछना ही है तो कुछ ऐसी पूछे जिससे कोई राष्ट्रीय गौरव जुड़ा हो, या फिर ऐतिहासिक अथवा सांस्कृतिक रूप से विशेष महत्त्व हो !

ये क्या कि जो मन में आया उठा के धर दिया पहेली में !

P.N. Subramanian ने कहा…

प्रतीक्षा करेंगे आपकी अगली पहेली का. सभी विजेताओं को बधाईयाँ.

Udan Tashtari ने कहा…

सभी विजेताओं को बधाई...बढ़िया है प्रतिभागी बढ़ रहे हैं.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

@ प्रकाश गोविन्दजी!
बहुत शालीनता से उत्तर दे रहा हूँ कि आप कई बार
अमर भारती पहेली के विजेता बने हैं!
जौलीग्रांट हवाई अड्डा क्या चीन या पाकिस्तान की धरोहर है?
मेरे विचार से तो यह हमारी राष्ट्रीय धरोहर ही है!
आप यदि सहमत हों तो आपको इस ब्लॉग के योगदानकर्ता के रूप में जोड़ लेते हैं!
इससे आपसे विचारविमर्श करने में सरलता हो जायेगी!
कम से कम हम आपसे ये तो सीख ही जायेंगे कि राष्ट्रीय धरोहर किसे कहते हैं?

मनोज कुमार ने कहा…

सभी विजेताओं को बधाई!

M VERMA ने कहा…

सभी को बधाई

प्रकाश गोविंद ने कहा…

यदि आप इस तरह ही धरोहर की बात करेंगे तो क्या नहीं है धरोहर ?

उत्तराखंड में ही हजारों मंदिर हैं वो सब धरोहर ही हैं ! हिन्दुतान में सैकड़ों हवाई अड्डे हैं, हजारों रेलवे स्टेशन हैं, हजारों बस स्टेशन हैं, हजारों पोस्ट आफिस हैं, लाखों स्कूल-कालेज हैं, लाईब्रेरी हैं, हजारों पुल हैं......... सब हिन्दुस्तान में ही हैं .......ये सब धरोहर हैं !

सदभावनाओं सहित

vandana gupta ने कहा…

सभी विजेताओं को बधाई.

Urmi ने कहा…

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

Randhir Singh Suman ने कहा…

nice

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में