“आओ ज्ञान बढ़ाएँ:पहेली-29” का सही उत्तर यह उत्तराखंड में देहरादून और ऋषिकेश के मध्य स्थित हवाई अड्डा "जौली ग्रांट" है! इसे देहरादून का हवाई अड्डा भी कहा जाता है ! सही उत्तर देने वाले नं.-1 पहेली के विजेता हैं! श्री पी.सी.गोदियाल जी
सही उत्तर देने वाले नं.-2 श्री Udan Tashtari जी सही उत्तर देने वाले नं.-3 श्री प्रकाश गोविन्द जी सही उत्तर देने वाले नं.-4 श्री M VERMA जी
सही उत्तर देने वाली नं.-5 सुश्री अल्पना वर्मा जी
सही उत्तर देने वाले नं.-6 श्री ताऊ रामपुरिया जी सही उत्तर देने वाले नं.-7 श्री yugal mehra जी सही उत्तर देने वाले नं.-8 श्री रावेंद्रकुमार रवि जी सही उत्तर देने वाले नं.-9 श्री Smart Indian जी सही उत्तर देने वाली नं.-10 सुश्री seema gupta जी सही उत्तर देने वाले नं.-11 श्री मनोज कुमार जी इनके अतिरिक्त श्री डॉ महेश सिन्हा जी, श्री Shekhar kumawat जी,
श्रीमती वन्दना गुप्ता जी ने भी
इस पहेली में भाग लेकर
हमारा उत्साहवर्धन किया! आज के विजेता
जी सहित
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!
निम्न प्रमाणपत्र
जी
की सम्पत्ति है।
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली–30 अगले रविवार को प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी। |
11 टिप्पणियां:
congrats to everybody
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी !
बड़ी विनम्रता से कहना चाहता हूँ कि कृपया पहेली पूछना ही है तो कुछ ऐसी पूछे जिससे कोई राष्ट्रीय गौरव जुड़ा हो, या फिर ऐतिहासिक अथवा सांस्कृतिक रूप से विशेष महत्त्व हो !
ये क्या कि जो मन में आया उठा के धर दिया पहेली में !
प्रतीक्षा करेंगे आपकी अगली पहेली का. सभी विजेताओं को बधाईयाँ.
सभी विजेताओं को बधाई...बढ़िया है प्रतिभागी बढ़ रहे हैं.
@ प्रकाश गोविन्दजी!
बहुत शालीनता से उत्तर दे रहा हूँ कि आप कई बार
अमर भारती पहेली के विजेता बने हैं!
जौलीग्रांट हवाई अड्डा क्या चीन या पाकिस्तान की धरोहर है?
मेरे विचार से तो यह हमारी राष्ट्रीय धरोहर ही है!
आप यदि सहमत हों तो आपको इस ब्लॉग के योगदानकर्ता के रूप में जोड़ लेते हैं!
इससे आपसे विचारविमर्श करने में सरलता हो जायेगी!
कम से कम हम आपसे ये तो सीख ही जायेंगे कि राष्ट्रीय धरोहर किसे कहते हैं?
सभी विजेताओं को बधाई!
सभी को बधाई
यदि आप इस तरह ही धरोहर की बात करेंगे तो क्या नहीं है धरोहर ?
उत्तराखंड में ही हजारों मंदिर हैं वो सब धरोहर ही हैं ! हिन्दुतान में सैकड़ों हवाई अड्डे हैं, हजारों रेलवे स्टेशन हैं, हजारों बस स्टेशन हैं, हजारों पोस्ट आफिस हैं, लाखों स्कूल-कालेज हैं, लाईब्रेरी हैं, हजारों पुल हैं......... सब हिन्दुस्तान में ही हैं .......ये सब धरोहर हैं !
सदभावनाओं सहित
सभी विजेताओं को बधाई.
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
nice
एक टिप्पणी भेजें