अमर भारती साप्ताहिक पहेली-33 में
आपका स्वागत है!
आपको पहचानकर निम्न चित्र का
नाम और स्थान बताना है!
और यह रहा पहेली का क्ल्यू
उत्तर देने का समय
17 मई, 2010,
सायं 7 बजे तक!
परिणाम 18 मई, 2010 को
प्रातः 8 बजे प्रकाशित किये जायेंगे!
सबसे पहले पहेली का
सही उत्तर देनेवाले को
न.-1 तथा पहेली का विजेता
घोषित किया जायेगा!
इसके बाद सही उत्तर देने वालों को
क्रमशः 2-3-4-5 ….
पर रखा जायेगा!
पहेली के विजेता को
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!
अमर भारती पहेली न.-34
अगले रविवार को
प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी! |
7 टिप्पणियां:
पुष्कर, राजस्थान
ये है जी हरिद्वार स्थित हर की पैडी।
सामने पहाडी पर मंसा देवी का मन्दिर दिख रहा है।
क्लू में भी यही मन्दिर है।
Hari kee paudee, Haridwar
यह दृश्य हरिद्वार का है
शायद कुम्भ मेले के लिये बांस बल्लियाँ लगाकर अस्थाई व्यवस्था की गई है स्नान के लिये.
क्लू तो mansa_devi_temple_haridwar का है तो कुंभ, हरिद्वार का ही दृष्य होना चाहिये.
haridwar
यह तो हरिद्वार (उत्तराखंड, भारत) की हर की पौड़ी का दूर से लिया गया चित्र है! ऊपर पहाडी पर मनसा देवी जी का मंदिर भी चमक रहा है! कुंभ मेला में किए गए इंतजाम भी दिखाई दे रहे हैं!
--
बौराए हैं बाज फिरंगी!
हँसी का टुकड़ा छीनने को,
लेकिन फिर भी इंद्रधनुष के सात रंग मुस्काए!
एक टिप्पणी भेजें