रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-23 में
आप सबका स्वागत है।
आपको पहचान कर निम्न चित्र का
नाम और स्थान बताना है।
उत्तर देने का समय 10 मार्च, 2010
अपराह्न 5 बजे तक।
परिणाम बृहस्पतिवार 10 मार्च, 2010 को
सायं 7 बजे प्रकाशित किये जायेंगे।
पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को
नम्बर-1 दिया जायेगा
और पहेली का
विजेता घोषित किया जायेगा।
इन्हें रविवासरीय आन-लाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा।
जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे।
सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को
क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा जायेगा।
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली–24
अगले रविवार को प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी। |
13 टिप्पणियां:
ये जालीएनवाला बाघ अमृतसर में स्थित है जो १९५१ में स्थापित हुआ था !
ये जालीएनवाला बाघ शहीद स्मृति है जो अमृतसर,पंजाब में स्थित है!
जलियांवाला बाग़ शहीद स्मृति है जो अमृतसर, पंजाब में स्थित है!
Memorial at Jallianwala Bagh, Amritsar
स्मारक, जलियांवाला बाग, अमृतसर, पंजाब
शहीद स्मारक, जलियाँवाला बाग, अमृतसर!
जलियांवाला बाग, अमृतसर
हमको तो जलियां वाला बाग अमृतसर लग रहा है पक्के से.
रामराम.
जलियां वाला बाग, अमृतसर।
nice
jaliyawala bag.amritsar
panjab ;
Ye jawab to pata nahi ...padtaal kar ke dekhati hun :)
ऐसा लगता है, की यह जलियां वाला बाग अमृतसर है
एक टिप्पणी भेजें