फ़ॉलोअर

सोमवार, 8 मार्च 2010

"रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-23" (अमर भारती)

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-23 में
आप सबका स्वागत है।
आपको पहचान कर निम्न चित्र का
नाम और स्थान बताना है।

IMG_0983
उत्तर देने का समय 10 मार्च, 2010
अपराह्न 5 बजे तक।

परिणाम बृहस्पतिवार 10 मार्च, 2010 को 
सायं 7 बजे प्रकाशित किये जायेंगे।
पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को
नम्बर-1 दिया जायेगा
और पहेली का
विजेता घोषित किया जायेगा।
इन्हें रविवासरीय आन-लाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा।
जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे।
सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को
क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा जायेगा।
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली–24
अगले रविवार को
प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी।

13 टिप्‍पणियां:

Urmi ने कहा…

ये जालीएनवाला बाघ अमृतसर में स्थित है जो १९५१ में स्थापित हुआ था !

Urmi ने कहा…

ये जालीएनवाला बाघ शहीद स्मृति है जो अमृतसर,पंजाब में स्थित है!

Urmi ने कहा…

जलियांवाला बाग़ शहीद स्मृति है जो अमृतसर, पंजाब में स्थित है!

Udan Tashtari ने कहा…

Memorial at Jallianwala Bagh, Amritsar

Udan Tashtari ने कहा…

स्मारक, जलियांवाला बाग, अमृतसर, पंजाब

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

शहीद स्मारक, जलियाँवाला बाग, अमृतसर!

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

जलियांवाला बाग, अमृतसर

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

हमको तो जलियां वाला बाग अमृतसर लग रहा है पक्के से.

रामराम.

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

जलियां वाला बाग, अमृतसर।

Randhir Singh Suman ने कहा…

nice

किरण राजपुरोहित नितिला ने कहा…

jaliyawala bag.amritsar
panjab ;

रानीविशाल ने कहा…

Ye jawab to pata nahi ...padtaal kar ke dekhati hun :)

रानीविशाल ने कहा…

ऐसा लगता है, की यह जलियां वाला बाग अमृतसर है

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में