रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-21 का सही उत्तर है- ब्लॉगर-1- श्रीमती संगीता स्वरूप मुख्य ब्लॉग- “गीत” ब्लॉगर-2- श्री रावेंद्रकुमार रवि मुख्य ब्लॉग- “सरस पायस” पहेली की विजेता हैं श्रीमती वन्दना गुप्ता आधा-अधूरा उत्तर देने वाले नं०-1 हैं- श्री समीर लाल जी Udan Tashtari आधा-अधूरा उत्तर देने वाले नं०-2 हैं श्री अविनाश वाचस्पति जी आधा-अधूरा उत्तर देने वाले नं०-3 हैं श्री M VERMA जी सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ! निम्न प्रमाणपत्र श्रीमती वन्दना गुप्ता जी की सम्पत्ति है। रविवासरीय साप्ताहिक पहेली–22 अगले मंगलवार को प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी। |
फ़ॉलोअर
बुधवार, 3 मार्च 2010
“रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-22 का उत्तर” (अमर भारती)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
7 टिप्पणियां:
हमने सबसे पहले सही उत्तर दिया था...वो तो टायपिंग में रावेन्द्र की जगह राघवेन्द्र रवि जी लिख गया....इतनी छूट तो आई ए एस की एक्जाम में भी मिलती है.
खैर, हरि इच्छा बलवान...
विजेताओं को बहुत बधाई.
बिल्कुल सही आधा भी है
अधूरा भी है
आधा अधूरा वैसे शब्द तो
अपने आप में पूरा ही है।
भाई समीर लाल जी!
आपने इनके ब्लॉग का नाम नही लिखा था!
इसलिए आपका उत्तर अधूरा था!
रेस में मेरा भी नाम आया
समझो मैनें इनाम पाया
वन्दना जी को बधाई
विजेताओं को बधाई!
लेकिन ये दूसरे नम्बर के आधे अधूरे विजेता कौन है :-)
पं.डी.के.शर्मा"वत्स" जी!
अब भूल सुधार दी है!
ध्यान दिलाने के लिए आभार!
वंदना जी के साथ-साथ
सभी आधे-अधूरों को भी
पूरी-पूरी बधाई!
एक टिप्पणी भेजें