फ़ॉलोअर

बुधवार, 3 मार्च 2010

“रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-22 का उत्तर” (अमर भारती)

विवासरीय साप्ताहिक पहेली-21 का सही उत्तर है-

ब्लॉगर-1- श्रीमती संगीता स्वरूप
मुख्य ब्लॉग- “गीत”

ब्लॉगर-2- श्री रावेंद्रकुमार रवि
मुख्य ब्लॉग- “सरस पायस”
paheliholi1

पहेली की विजेता हैं
श्रीमती वन्दना गुप्ता


आधा-अधूरा उत्तर देने वाले नं०-1 हैं-

श्री समीर लाल जी Udan Tashtari


आधा-अधूरा उत्तर देने वाले नं०-2 हैं



आधा-अधूरा उत्तर देने वाले नं०-3 हैं

श्री M VERMA जी


सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!


निम्न प्रमाणपत्र

श्रीमती वन्दना गुप्ता
जी

की सम्पत्ति है।

paheli 22
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली–22
अगले मंगलवार को प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी।

7 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

हमने सबसे पहले सही उत्तर दिया था...वो तो टायपिंग में रावेन्द्र की जगह राघवेन्द्र रवि जी लिख गया....इतनी छूट तो आई ए एस की एक्जाम में भी मिलती है.


खैर, हरि इच्छा बलवान...


विजेताओं को बहुत बधाई.

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

बिल्‍कुल सही आधा भी है
अधूरा भी है
आधा अधूरा वैसे शब्‍द तो
अपने आप में पूरा ही है।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

भाई समीर लाल जी!
आपने इनके ब्लॉग का नाम नही लिखा था!
इसलिए आपका उत्तर अधूरा था!

M VERMA ने कहा…

रेस में मेरा भी नाम आया
समझो मैनें इनाम पाया
वन्दना जी को बधाई

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

विजेताओं को बधाई!
लेकिन ये दूसरे नम्बर के आधे अधूरे विजेता कौन है :-)

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

पं.डी.के.शर्मा"वत्स" जी!
अब भूल सुधार दी है!
ध्यान दिलाने के लिए आभार!

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

वंदना जी के साथ-साथ
सभी आधे-अधूरों को भी
पूरी-पूरी बधाई!

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में