फ़ॉलोअर

सोमवार, 1 मार्च 2010

"रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-22" (अमर भारती)


होली रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-22 में
आप सबका स्वागत है।
आपको इन ब्लॉगरों को पहचान कर 
इनका नाम और इनके मुख्य ब्लॉग का 
नाम बताना है!
paheliholi1
उत्तर देने का समय 2 मार्च, 2010
अपराह्न 5 बजे तक।

परिणाम बृहस्पतिवार 3 मार्च, 2010 को 
प्रातः 9 बजे प्रकाशित किये जायेंगे।
पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को
नम्बर-1 दिया जायेगा
और पहेली का
विजेता घोषित किया जायेगा।
इन्हें रविवासरीय आन-लाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा।
जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे।
सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को
क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा जायेगा।
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली–23
अगले रविवार को
प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी।
नोट- पहेली का उत्तर देने का समय 
बढ़ा दिया गया है!
आप कल शाम 5 बजे तक 
(03-03-2010 तक)
पहेली का उत्तर दे सकते हैं!
क्ल्यू चर्चा मंच की पोस्ट पर 
मिल सकता है!

6 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

संगीता स्वरुप जी एवं राधवेन्द्र रवि जी.




ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

-समीर लाल ’समीर’

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

एक तो स्‍वरूप हैं

दूसरे होलीरूप हैं

लाओ ई इनाम।

M VERMA ने कहा…

संगीता स्वरू और रावेंद्रकुमार रवि

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

होली रूप है रवि जी हमारे।

vandana gupta ने कहा…

sangeeta swaroop ji apne blog geet ke sath hain aur ravendrakumar ravi ji apne blog saras payas ke sath hain.

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

धन्यवाद, मयंक जी!
आपने तो हम दोनों को
राष्ट्रीय चेतना, भाईचारे, सद्भाव
और समस्त अच्छी भावनाओं का
संवाहक बना दिया!

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में