रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-11 में आप सबका स्वागत है।
आपको पहचान कर निम्न चित्र का
आपको पहचान कर निम्न चित्र का
नाम और स्थान बताना है।
आज अपराह्न् 3 बजे देख सकते हैं!
उत्तर देने का समय 14 दिसम्बर सायं 7 बजे तक।
परिणाम बृहस्पतिवार 15 दिसम्बर को
सुबह 9 बजे प्रकाशित किये जायेंगे।
पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को
नम्बर-1 दिया जायेगा
और पहेली का विजेता घोषित किया जायेगा।
इन्हें रविवासरीय आन-लाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा।
जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे।
जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे।
सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को
क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली -12 अगले रविवार को
प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी।
7 टिप्पणियां:
अभी तो सोने जा रहे हैं. पहेली देर से आई..सुबह देखना पड़ेगा.
abhi to pata nhi jab pata chalega tab batane aayenge.
संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन , चम्पावत, उत्तराखंड
kumaon
संयुक्त कलेक्टरेट भवन, चंपावत, उत्तराखंड
शाश्त्रीजी हमको तो ये संयुक्त कलेक्टरेट वाला भवन जो कि चंपावत, उत्तराखंड मे है. वो दिखाई देता है. आगे आप जानो.
रामराम.
पहेली की मामले मे हम नलायक हैं जी धन्यवाद्
एक टिप्पणी भेजें