फ़ॉलोअर

रविवार, 13 दिसंबर 2009

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-11


रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-11 में आप सबका स्वागत है।
आपको पहचान कर निम्न चित्र का

नाम और स्थान बताना है।

पहेली का क्ल्यू आप शब्दों के दंगल पर क्लिक करके 
आज अपराह्न् 3 बजे देख सकते हैं!


उत्तर देने का समय 14 दिसम्बर सायं 7 बजे तक।
परिणाम बृहस्पतिवार 15 दिसम्बर को
सुबह 9 बजे प्रकाशित किये जायेंगे।
पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को
नम्बर-1 दिया जायेगा
और पहेली का विजेता घोषित किया जायेगा।
इन्हें रविवासरीय आन-लाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा।
जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे।

सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को
क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली -12 अगले रविवार को
प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी।

7 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

अभी तो सोने जा रहे हैं. पहेली देर से आई..सुबह देखना पड़ेगा.

vandana gupta ने कहा…

abhi to pata nhi jab pata chalega tab batane aayenge.

आकाँक्षा गर्ग ( Akanksha Garg ) ने कहा…

संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन , चम्पावत, उत्तराखंड

Udan Tashtari ने कहा…

kumaon

Udan Tashtari ने कहा…

संयुक्त कलेक्टरेट भवन, चंपावत, उत्तराखंड

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

शाश्त्रीजी हमको तो ये संयुक्त कलेक्टरेट वाला भवन जो कि चंपावत, उत्तराखंड मे है. वो दिखाई देता है. आगे आप जानो.

रामराम.

निर्मला कपिला ने कहा…

पहेली की मामले मे हम नलायक हैं जी धन्यवाद्

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में