अमर भारती साप्ताहिक पहेली-84 मेंआपका स्वागत है!
अमर भारती साप्ताहिक पहेली-84 में
आपका स्वागत है!
7 जून, 2011, सायं 7 बजे तक!परिणाम 8 जून, 2011 को प्रातः10 बजे तकप्रकाशित किये जायेंगे!------------------सबसे पहले पहेली कासही उत्तर देनेवाले कोन.-1 तथा पहेली का विजेताघोषित किया जायेगा!इसके बाद सभी उत्तर देने वालों कालेखा-जोखा प्रस्तुत जायेगा!पहेली के विजेता कोऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!अमर भारती पहेली न.-85अगले रविवार कोप्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!
7 जून, 2011, सायं 7 बजे तक!
परिणाम 8 जून, 2011 को प्रातः10 बजे तक
प्रकाशित किये जायेंगे!
------------------
सबसे पहले पहेली का
सही उत्तर देनेवाले को
न.-1 तथा पहेली का विजेता
घोषित किया जायेगा!
इसके बाद सभी उत्तर देने वालों का
लेखा-जोखा प्रस्तुत जायेगा!
पहेली के विजेता को
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!
अमर भारती पहेली न.-85
अगले रविवार को
प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!
17 टिप्पणियां:
skull aur uspe choti
आलू है जी
पूरी या भटूरा
फोटो बड़ी ब्लर आई है. मुंडन के बाद बच्चे की खोपड़ी है.
:)
टकली और चुटिया और क्या?
मुन्डनोपरांत खोपड़ी की तस्वीर है......हाल में ही आप और रवि जी ने मुंडन कराया था...उसी वक्त की है...पक्का!!!
रावेन्द्र रवि जी की मुंडन के बाद खोपड़ी.
फाइनल!!!
रावेन्द्र रवि जी की मुंडन के बाद खोपड़ी.
फाइनल!!!
रवि जी की मुण्डनोपरांत खोपड़ी मय चुटिया...हमारे यहाँ इसे चुरखी कहते हैं. :)
ये रहा फाईनल जबाब...लॉक कर लिजिये. :)
झावा है यह
ha ha
गंजे का सिर और उस पर चोटी
मेरा उत्तर कहाँ है?
सही उत्तर तो अक्सर समयसीमा के बाद ही प्रकाशित किये जाते हैं!
खोपड़ी ??:)
गंजी खोपड़ी पर चोटी??
हा हा हा
आप ऐसा भी कर सकते हैं, ये आशा नहीं थी.
.
.
वैसे आप ऐसा भी कर सकते हैं.....कुछ संदेह अवश्य था.
प्रायः बीवियां खफ़ा होके ये बोलती हैं : आपका सिर
बस वही है शत-प्रतिशत.
मेरा मन बजाने को कर रहा है, ताक धिना धिन धा.
किसने यह फोटो ली थी.
वैसे ये सिर थोड़ा सा जवान लग रहा है. पिछले दिनों आपके एक और संगी टकले हुए थे कहिन ये वही तो नहीं !!
खैर उत्तर तो यही है 'टकला सिर' अब किसी का भी हो.
आपने ये तो नहीं ही पूछा है कि यह किस पाजी का है.
हा हा हा
(क्षमाप्रार्थी हूँ.)
ये ऊपर वाली टिप्पणी मेरी है.
दूसरे जी-मेल से.
राजीव नन्दन द्विवेदी 'ई-गुरु राजीव
एक टिप्पणी भेजें