"आओ ज्ञान बढ़ाएँ! अमर भारती पहेली"अमर भारती साप्ताहिक पहेली-74 मेंआपका स्वागत है!
"आओ ज्ञान बढ़ाएँ! अमर भारती पहेली"
अमर भारती साप्ताहिक पहेली-74 में
आपका स्वागत है!
उत्तर देने का समय13 मार्च, 2011, सायं 5 बजे तक!परिणाम 15 मार्च, 2011 को प्रातः10 बजे तकप्रकाशित किये जायेंगे!------------------
(जिनकी फोटो इस चित्र में हैं उनकी टिप्पणी को प्रतियोगिता में नहीं लिया जाएगा)सबसे पहले पहेली कासही उत्तर देनेवाले कोन.-1 तथा पहेली का विजेताघोषित किया जायेगा!इसके बाद सभी उत्तर देने वालों कालेखा-जोखा प्रस्तुत जायेगा!पहेली के विजेता कोऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!अमर भारती पहेली न.-75अगले रविवार कोप्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!नोटःटिप्पणियों से मॉडरेशन हटा दिया गया है!आपकी अन्तिम टिप्पणी ही प्रतियोगिता के लिए मान्य होगी!
उत्तर देने का समय
13 मार्च, 2011, सायं 5 बजे तक!
परिणाम 15 मार्च, 2011 को प्रातः10 बजे तक
प्रकाशित किये जायेंगे!
------------------
(जिनकी फोटो इस चित्र में हैं उनकी टिप्पणी को प्रतियोगिता में नहीं लिया जाएगा)
सबसे पहले पहेली का
सही उत्तर देनेवाले को
न.-1 तथा पहेली का विजेता
घोषित किया जायेगा!
इसके बाद सभी उत्तर देने वालों का
लेखा-जोखा प्रस्तुत जायेगा!
पहेली के विजेता को
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!
अमर भारती पहेली न.-75
अगले रविवार को
प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!
नोटःटिप्पणियों से मॉडरेशन हटा दिया गया है!
आपकी अन्तिम टिप्पणी ही
प्रतियोगिता के लिए मान्य होगी!
17 टिप्पणियां:
नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब
Gurudwara Shri Nanakanna Sahib, Kashipur, Uttrakhand
Gurudwara Shri Reetha Sahib, Reetha, Uttrakhand
GURDWARA SHRI BHANDARA SAHIB, NANAKMATA
गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब
चित्र मे है _ नीरज जाट
http://neerajjaatji.blogspot.com/2010/03/blog-post_15.html
ओशो रजनीश जी!
इस पोस्ट में तो यह चित्र है ही नहीं!
अपनी टिप्पणी पर पुन्रविचार कर लीजिए!
सही जवाब मिला या फिर से जुटें जी ??
दर्शन लाला बवेजा जी!
जिस उत्तर को आप अन्तिम टिप्पणी में भेजेंगे!
वही फानल माना जाएगा!
Gurudwara Shri Reetha Sahib, Reetha, Uttrakhand
फिर ये है अंतिम टिप्पणी
मैं जब खटीमा निवासी डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ’मयंक’ जी के यहां गया तो पहले तो एक चक्कर प्रसिद्ध शक्तिपीठ पूर्णागिरी का लगाया। फिर शास्त्री जी के साथ उन्ही की कार में बैठकर नानकमत्ता गया। शास्त्री जी तो इसी इलाके के रहने वाले हैं, उन्हे पूरी जानकारी है। इसलिये उन्होने एक पोस्ट भी लिख दी है नानकमत्ता के बारे में।
गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब
डा. साब जी
ये जो नीरज के साथ छोटी बच्ची है आप की पोती है क्या ?
आप जैसी लग रही है |
अगर नानक मत्ता साहिब है तो मेरा जवाब सही माना जाए क्यूंकि अंतिम टिप्पणी वाली शर्त पहले नहीं होती थी
यह टिप्पणी प्रकाशित हुई तब मैंने इसे गलत मान कर दोबारा जवाब दिया
प्लीज़ अगली पहेली से लगा देना यह नई शर्त
:))
@दर्शन लाल जी
आप की अंतिम टोप्पणी वही मनी जाएगी जो अंतिम होगी
वैसे आप जवाब की जांच कर सकते है मेरे ब्लॉग पर जाकर
मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है
शास्त्री जी,
अब बण्टी चोर मेरा नाम भी पहेलियों में जोडने लगा है। जब जाट पहेलियां छपती थी तो अगले की सांस अटक जाती थी।
और आपने जिसका भी फोटू पहेली में लगाया है, उसके साथ तो घोर नाइंसाफी है। बेचारा सबकुछ जानते हुए भी पहेली में भाग नहीं ले सकता।
मेरे ख्याल से यह नानकमत्ता वाला गुरुद्वारा नहीं है। वो तो मेरा देखा हुआ है। मैं उसे एक नजर में ही पहचान सकता हूं।
और कल बिटिया का जन्मदिन भी तो था। शुभकामनाएं।
नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब
मेरा पहला और फाईनल उत्तर
एक टिप्पणी भेजें