फ़ॉलोअर

रविवार, 30 जनवरी 2011

"आओ ज्ञान बढ़ाएँ-पहेली:68" (अमर भारती)

अमर भारती साप्ताहिक पहेली-68 में
आपका स्वागत है!
यह रेल इंजन किस गेज की पटरियों पर चलता था!
और किस काम में आता था!
-0-0-0-0-0-0-0-
उत्तर देने का समय
1 फरवरी, 2011, सायं 5 बजे तक!
परिणाम 2 फरवरी, 2011 को प्रातः10 बजे तक
प्रकाशित किये जायेंगे!
------------------
सबसे पहले पहेली का
सही उत्तर देनेवाले को
न.-1 तथा पहेली का विजेता
घोषित किया जायेगा!
इसके बाद सही उत्तर देने वालों को
क्रमशः 2-3-4-5 ….
पर रखा जायेगा!
पहेली के विजेता को

ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!
अमर भारती पहेली न.-69
अगले रविवार को
प्रातः 10 बजे प्रकाशित की जायेगी!

9 टिप्‍पणियां:

Darshan Lal Baweja ने कहा…

नैरो गेज

Darshan Lal Baweja ने कहा…

यह इंजन बैराज के गेट खोलने बंद करने के काम आता है

siddheshwar singh ने कहा…

* नैरो गेज की पटरियों पर।
* बहुद्देशीय परियोजनाओं के स्थलादि तक / पर सामान ढुलाई के काम।

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

यह नेनों गेज पटरियो पर चलता था और टोय ट्रेन मे कम आता था

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

मीटर गेज

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

यह इंजेन नेराल माथेरान ट्रेक पर चलती थी

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

नेरो गेज ट्रेक पर ,
यात्रियो को लाने ले जाने के लिए

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

मीटर गेज की लाईन पर

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

यह नैरो गेज का इंजन है!
फिलहाल यह दर्शकों के लिए शारदा बैराज,
बनबसा में निष्प्रयोज्य खड़ा हुआ है!
यह परियोजनाओं की सामग्री को ढोने के काम आता है!

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में