अमर भारती साप्ताहिक पहेली-67 मेंआपका स्वागत है!
अमर भारती साप्ताहिक पहेली-67 में
आपका स्वागत है!
उत्तर देने का समय25 जनवरी, 2011, सायं 5 बजे तक!परिणाम 26 जनवरी, 2011 को प्रातः10 बजे तकप्रकाशित किये जायेंगे!------------------सबसे पहले पहेली कासही उत्तर देनेवाले कोन.-1 तथा पहेली का विजेताघोषित किया जायेगा!इसके बाद सही उत्तर देने वालों कोक्रमशः 2-3-4-5 ….पर रखा जायेगा!पहेली के विजेता कोऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!अमर भारती पहेली न.-68अगले रविवार कोप्रातः 10 बजे प्रकाशित की जायेगी!
उत्तर देने का समय
25 जनवरी, 2011, सायं 5 बजे तक!
परिणाम 26 जनवरी, 2011 को प्रातः10 बजे तक
प्रकाशित किये जायेंगे!
------------------
सबसे पहले पहेली का
सही उत्तर देनेवाले को
न.-1 तथा पहेली का विजेता
घोषित किया जायेगा!
इसके बाद सही उत्तर देने वालों को
क्रमशः 2-3-4-5 ….
पर रखा जायेगा!
पहेली के विजेता को
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!
अमर भारती पहेली न.-68
अगले रविवार को
प्रातः 10 बजे प्रकाशित की जायेगी!
14 टिप्पणियां:
हाय बुढऊ अंकल? कैसे हो? यह चित्र ऋषिकेश बैराज, ऋषिकेश, उत्तरांचल का है। और यह जवाब मुझे बंटी भैया ने बताया है।
क्रेयटिव मंच पहेली का जवाब
***********************
पहली आवाज है
बशीर बद्र
दूसरी आवाज है
जावेद अख्तर
ऋषिकेश बैराज, ऋषिकेश, उत्तरांचल
ये तो हरिद्वार के पास भीमगोडा बैराज है।
बैराज है। कहां का यह ज्ञान तो उत्तर देख कर ही पता चलेगा।
डाकपत्थर बैराज ,उत्तरांचल
Chaudhari Charan Singh Bhimgoda Barrage, haridwar
चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज, कोसी नदी पर बना है
गिरिजा बैराज,
लगे रहो प्यारों!
बहल में छोरा नगर में ढिंडोरा!
क्लू नहीं दूगा!
अपने आस-पास के परिवेश का क्या क्लू?
गंगा बैराज, बिजनोर, उत्तर प्रदेश
क्यो शास्त्री जी अबकी बार तो सही जवाब खोज ही लिया न
राम गंगा बैराज है क्या सही उत्तर आ गया जी
आप को बधाई अब की बार
एक टिप्पणी भेजें