अमर भारती साप्ताहिक पहेली-58 कासही उत्तर है-ये आप उत्तराखंड छोडकर हरयाणा में कहां जा घुसे? ये बैकग्राऊंड में तो साफ़ साफ़ झिरका की पहाडियां दिखाई दे रही हैं और ये झिरका,फ़िरोजपुर, हरयाणा का प्रसिद्ध शिव मंदिर है. सौ प्रतिशत शिव मंदिर है झिरका फ़िरोजपुर वाला. रामराम. पहेली का सही उत्तर देनेवालेपहेली-57 की विजेता हैं-श्री ताऊ रामपुरियानिम्न प्रमाणपत्रश्री ताऊ रामपुरिया जी की सम्पत्ति है!
सही उत्तर देने वाले नं.-2सही उत्तर देने वाले नं.-3
इसके अतिरिक्त इन्होंने भी बंटी चोर के यहाँ से टीप कर उत्तर दिया!बंटी चोर के यहाँ से जबाब उठाया है. हालांकि मैं निजी रुप से इस कृत्य का विरोध दर्ज करता हूँ. पहेली का मजा खराब करने का अधिकार किसी को नहीं है. मजाक की अपनी सीमा रेखायें होती हैं.समीर जी से सहमतबंटी चोर! नामकरण तो तुमन स्वयॆ ही कर लिया है अपना! -- पहेली का उत्तर तो ताऊ ने बहुत पहले ही दे दिया था! -- मगर तुमको इसका उत्तर देने में रात के नौ बज गये! -- हमारा तो आप प्रचार ही कर रहे हो! -- मगर ... -- उत्तर देने के लिए क्या इस ब्लॉग का कमेंट-बॉक्स काफी नही था! -- खैर जैसी आपकी मर्जी!सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाईएवं शुभकामनाएँ!अमर भारती पहेली न.-59अगले रविवार को प्रातः 10 बजे प्रकाशित की जायेगी!
अमर भारती साप्ताहिक पहेली-58 का
सही उत्तर है-
ये आप उत्तराखंड छोडकर हरयाणा में कहां जा घुसे? ये बैकग्राऊंड में तो साफ़ साफ़ झिरका की पहाडियां दिखाई दे रही हैं और ये झिरका,फ़िरोजपुर, हरयाणा का प्रसिद्ध शिव मंदिर है. सौ प्रतिशत शिव मंदिर है झिरका फ़िरोजपुर वाला. रामराम.
पहेली का सही उत्तर देनेवाले
पहेली-57 की विजेता हैं-
श्री ताऊ रामपुरिया
निम्न प्रमाणपत्र
श्री ताऊ रामपुरिया जी की सम्पत्ति है!
सही उत्तर देने वाले नं.-2
सही उत्तर देने वाले नं.-3
इसके अतिरिक्त इन्होंने भी बंटी चोर के यहाँ से टीप कर उत्तर दिया!
बंटी चोर के यहाँ से जबाब उठाया है.
हालांकि मैं निजी रुप से इस कृत्य का विरोध दर्ज करता हूँ. पहेली का मजा खराब करने का अधिकार किसी को नहीं है.
मजाक की अपनी सीमा रेखायें होती हैं.
समीर जी से सहमत
बंटी चोर! नामकरण तो तुमन स्वयॆ ही कर लिया है अपना! -- पहेली का उत्तर तो ताऊ ने बहुत पहले ही दे दिया था! -- मगर तुमको इसका उत्तर देने में रात के नौ बज गये! -- हमारा तो आप प्रचार ही कर रहे हो! -- मगर ... -- उत्तर देने के लिए क्या इस ब्लॉग का कमेंट-बॉक्स काफी नही था! -- खैर जैसी आपकी मर्जी!
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई
एवं शुभकामनाएँ!
अमर भारती पहेली न.-59
अगले रविवार को प्रातः 10 बजे प्रकाशित की जायेगी!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें