फ़ॉलोअर

गुरुवार, 28 अक्टूबर 2010

“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-54” (अमर भारती)

पहेली-54 का उत्तर प्रकाशित करने से  
यह बताना चाहता हूँ कि 
मैंने पहेली-53 क्यों निरस्त की !
आपने मुल्ला नसरुद्दीन की गधे वाली कहानी तो पढ़ी ही होगी!
यानि क्लू मुश्किल दिया तो सभी ने बहुत बाबेला मचाया!
किसी मेरे मित्र ने तो यह भी लिख दिया कि आप जबरदस्ती अपना ब्लॉग हमें पढ़वाना चाहते हैं!
फिर मैंने आसान क्लू दे दिया! अब तो सबने यह लिख दिया कि उत्तर तो आपने पहेली के साथ ही चस्पा कर दिया!
कुछ ने लिखा कि इस बार की पहेली में मज़ा नहीं आया!
इसलिए पहेली 53 निरस्त कर दी गई!
पहेली-54 में अधिकांश ने तो  चोरी का ब्लॉग चलाने वाले 
हमारे परम हितैषी बंटी चोर की पोस्ट से 
टीप कर उत्तर लिख दिया!
जो मेरे हिसाब से कदापि सही नही बैठा!
पहेली का सही उत्तर दिया!
श्री राज भाटिय़ा जी ने!


अजी यह मंसूरी से कुछ दुर बनाई गई कृत्रिम झील है,जिसे मंसूरी झील से पुकारा जाता है, 
इसे मंसुरी -देहरादुण के विकास  प्राधिकरण 
द्वारा बनवाया गया है.

पहेली का सही उत्तर देनेवाले 
श्री राज भाटिय़ा जी 
मेरा फोटो
निम्न प्रमाणपत्र
श्री राज भाटिय़ा जी की सम्पत्ति है!
 इसके अतिरिक्त इन्होंने भी उत्तर देने का प्रयास किया
और
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई
एवं शुभकामनाएँ!
अमर भारती पहेली न.-54 
अगले रविवार को 
प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी!

10 टिप्‍पणियां:

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

सभी विजेताओं को बहुत बधाई और राज भाटिया जी को अति विशेष बधाई.

रामराम

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति ने कहा…

Raj Bhatiya ji ko badhai..

आशीष मिश्रा ने कहा…

बंटी चोर यहाँ भी फेल.............आदरणीय श्री राज भाटिया जी को ढेरों बधाई

vandana gupta ने कहा…

राज भाटिया जी को बधाई।

Darshan Lal Baweja ने कहा…

राज भाटिया जी को बधाई।
इंडिया आने से पहले राज जी का जोरदार स्वागत .....

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

शास्त्री जी , आपका जवाब नहीं
आपने पहेली का सही जवाब देने वालो को ही गलत बता दिया ,
कृपया यहाँ आये और देखे की मेरा जवाब सही है या नहीं .......
http://chorikablog.blogspot.com/2010/10/blog-post_30.html

Parthvi ने कहा…

राज भाटिया जी को बधाई।

Udan Tashtari ने कहा…

राज भाटिया जी को बधाई.

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

इसे भी पढ़े रूप चंद शास्त्री जी का अन्याय

http://chorikablog.blogspot.com/2010/10/blog-post_30.html

पहेलियो के जवाब - बंटी चोर

http://chorikablog.blogspot.com/2010/10/blog-post_9088.html

राज भाटिय़ा ने कहा…

सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई जी, आप को भी बहुत बहुत बधाई. धन्यवाद

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में