फ़ॉलोअर

रविवार, 12 सितंबर 2010

“आओ ज्ञान बढ़ाएँ, पहेली-48” (अमर भारती)

अमर भारती साप्ताहिक पहेली-48 में
 आपका स्वागत है! 
निम्न चित्र का नाम
और स्थान बताइए!
पहेली का क्ल्यू
 उत्तर देने का समय 
14 सितम्बर, 2010, 
सायं 7 बजे तक! 
परिणाम 15
 सितम्बर, 2010 को 
प्रातः 9 बजे तक 
प्रकाशित किये जायेंगे!
सबसे पहले पहेली का 
सही उत्तर देनेवाले को
 
न.-1 तथा पहेली का विजेता 

घोषित किया जायेगा! 

इसके बाद सही उत्तर देने वालों को
 
क्रमशः 2-3-4-5 ….
 
पर रखा जायेगा!
 
पहेली के विजेता को
 
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा! 
अमर भारती पहेली न.-49 

अगले रविवार को 

प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!

13 टिप्‍पणियां:

siddheshwar singh ने कहा…

लोहिया हेड पावर हाउस ( खटीमा, ऊधमसिंह नगर , उत्तराखंड, भारत)

vandana gupta ने कहा…

है तो डैम मगर कौन सा पक्का तो नही फिर भी भाखडा नांगल है।

vandana gupta ने कहा…

पहला गलत है ।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटिड है……………खटीमा पावर हाउस्।

vandana gupta ने कहा…

पहला जवाब गलत है।
ये खटीमा पावर हाउस, लोहियाहेड,है जो उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अन्तर्गत आता है।

डॉ महेश सिन्हा ने कहा…

भाखड़ा नांगल

Urmi ने कहा…

लिंगानामाक्की डैम है जो कर्नाटक में स्थित है!

Udan Tashtari ने कहा…

देहरादून का मामला लगता है.

डॉ महेश सिन्हा ने कहा…

मैसूर vrindawan garden

Udan Tashtari ने कहा…

खटीमा पावर हाउस

Khatima Power Plant (3x13.8 MW)

The power station is located on the downstream of the Banbasa Barrage over river Sharda at a distance of 1.6 km on the irrigation canal which takes off from the Barrage. The power plant was commissioned in the year 1956. The surface Power House comprising 3 units of 13.8 MW each with Kaplan turbines of 19200 HP output is located on the unlined irrigation canal and the water is utilized for the irrigation purpose in the command area of the canal. The Power Station's Design Energy is 160 MU with a design head of 17.98 m.

Udan Tashtari ने कहा…

खटीमा पावर हाउस, लोहियाहेड

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

ये तो हमारा देखा हुआ है, खटीमा का पावर हाऊस है जिसे लोहियाहेड भी कहा जाता है.

रामराम.

Urmi ने कहा…

ये खातिमा पॉवर हाउस है जो उत्तराखंड में स्थित है!

Darshan Lal Baweja ने कहा…

Nathpa Jhakri Hydro – Electric Power Station
Himachal Pradesh

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में