फ़ॉलोअर

रविवार, 22 अगस्त 2010

“आओ ज्ञान बढ़ाएँ, पहेली-45” (अमर भारती)

अमर भारती साप्ताहिक पहेली-45 में   
आपका स्वागत है! 
आपको पहचानकर निम्न चित्र
का नाम बताना है   
 
पहेली का संकेत
 उत्तर देने का समय 
24 अगस्त, 2010, 
सायं 7 बजे तक! 
परिणाम 25
 अगस्त, को 
प्रातः 9 बजे तक 
प्रकाशित किये जायेंगे!
सबसे पहले पहेली का 
सही उत्तर देनेवाले को
 
न.-1 तथा पहेली का विजेता 

घोषित किया जायेगा! 

इसके बाद सही उत्तर देने वालों को
 
क्रमशः 2-3-4-5 ….
 
पर रखा जायेगा!
 
पहेली के विजेता को
 
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा! 
अमर भारती पहेली न.-46 

अगले रविवार को 

प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!

9 टिप्‍पणियां:

Darshan Lal Baweja ने कहा…

"Kaful or kafal"

Parthvi ने कहा…

fruit Kaful or kafal- A red coloured fruit tastes sweet and sour

ASHOK BAJAJ ने कहा…

.यह लीची है

M VERMA ने कहा…

Red Raspberries

padmsingh ने कहा…

शहतूत है ...
इसमें एक बड़ी साइज़ का भी आता है लेकिन ये छोटे आकार का शहतूत है

डॉ महेश सिन्हा ने कहा…

strawberry

Udan Tashtari ने कहा…

स्ट्राबेरी

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

यह तो काफ़ल है जिसे हमने नैनीताल यात्रा के दौरान खाया था. पक्का वही है.

रामराम

ray ने कहा…

मै ब्लोगर महाराज बोल रहा हूँ

मुझे पता चला है कि मिथिलेश भाई को महफूज भाई के खिलाफ भड़काने वाला कोई और नहीं वहीं नारी विरोधी अरविंद मिश्रा है । मुझे पता चला है कि अरविंद मिश्रा ने महफू भाई और अदा दीदी के खिलाफ ,मिथिलेश के कान भरे हैं । मिथिलेश एक अच्छा लेखक है, इस उम्र में जैसा वह लिखता है हर कोई नहीं लिख सकता , वह ऊर्जावान लेखक है जिसका अरविंद मिश्रा गलत उपयोग कर रहा हैं, आईये इस ढोंगी ब्लोगर का वहिष्कार करें , फिर मिलेंगे चलते-चलते । अभी ये मेरी पहली पोस्ट है, आगे और भी खुलासे होंगे । तब तक के लिए नमस्कार ।

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में