फ़ॉलोअर

बुधवार, 14 जुलाई 2010

“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-41” (अमर भारती)

आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-41
का सही उत्तर है- 
--

घुग्घी है।
--
शायद पंजाब में ज्यादा पाया जाता है।
--
उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में
बहुतायत से पाया जानेवाला पक्षी!
--
उत्तराखंड में बहुत लोकप्रिय है!
वहाँ इसे घुघूती कहते हैं!
--
उत्तरप्रदेश के कई अंचलों में इसे
पिड़खुली भी कहते हैं!
--
फ़ाख़्ता इसका सर्वाधिक प्रचलित
सर्वनिष्ठ (कॉमन) नाम है!
--
अँगरेज़ी में इसे डव कहते हैं!
--
पंजाबी इसे घुग्घी कहकर पुकारते हैं!
paheli_41
इस पहेली के विजेता हैं-
सबसे पहले पहेली का 
सही उत्तर देनेवाले

आज के विजेता

सहित सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!
निम्न प्रमाणपत्र   ans_41
Gagan Sharma, Kuchh Alag sa

की सम्पत्ति है।

इसके बाद सही उत्तर देने वाले

Darshan Lal Baweja 
Udan Tashtari 
रावेंद्रकुमार रवि 
सही उत्तर देने का प्रयास करने वाले
yugal mehra 
प्रकाश गोविन्द 
अमर भारती पहेली न.-42   

अगले रविवार को 

प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!

3 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

गगन जी की इन्टेलिजेन्स तो वाकई गगन छूती है,,,:)

बधाई!!

vandana gupta ने कहा…

्गगन जी को बधाई।

Darshan Lal Baweja ने कहा…

गगन जी को बधाई।

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में