फ़ॉलोअर

बुधवार, 23 जून 2010

“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-38” (अमर भारती)

आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-38
का सही उत्तर है-
झूठे का चढ़ाया हुआ मन्दिर,
इन्द्र-भवन, टुन्यास, पूर्णागिरि,
जिला चम्पावत (उत्तराखण्ड)
IMG_1347
प्राचीन समय में एक सेठ जी ने माता के दरबार में आकर पुत्र की कामना की और प्रण किया कि मेरे घर मे पुत्र का जन्म होगा तो माता को सोने का मन्दिर भेंट करूँगा!
मता की कृपा से उसके घर एक पुत्र ने जन्म लिया और वह ताम्बे का मन्दिर बनवाकर उसपर सोने का पानी चढ़वा कर माता के दरबार में चढ़ाने के लिए आया!
टुन्नास में इस स्थान पर सेवकों ने जब मन्दिर रखकर कुछ विश्राम किया तो यह मन्दिर यहाँ से उठा ही नही!

इस पहेली के विजेता
सही उत्तर देने वाले
नम्बर-1 हैं-
श्री Darshan Lal Baweja जी

darshanlalbaveja

सही उत्तर देने वाली
नम्बर-2 हैं-
सुश्री Indu Arora जी

induarora
सही उत्तर देने वाली

नम्बर-3 हैं-
सु
श्री वन्दना गुप्ता जी

vandana
इनके अतिरिक्त श्री yugal mehra जी,


श्री आशीष मिश्रा जी
तथा श्री रंजन जी ने भी
इस पहेली में भाग लेकर
हमारा उत्साहवर्धन किया!
आज के विजेता
श्री Darshan Lal Baweja जी सहित
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ


निम्न प्रमाणपत्र
श्री Darshan Lal Baweja जी
की सम्पत्ति है।

baveja.paheli_38
अमर भारती पहेली न.-39
अगले रविवार को
प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!

3 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

हमें तो पता ही नहीं चला इस पहेली का...

विजेताओं को बधाई.

Darshan Lal Baweja ने कहा…

समीर लाल जी को पता नहीं चला
दर्शन लाल जीत गया
आपको बधाई

siddheshwar singh ने कहा…

बधाई हो बधाई !

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में