फ़ॉलोअर

मंगलवार, 15 जून 2010

“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-37” (अमर भारती)

पहेली - 37 का सही उत्तर है 
पाषाण देवी मंदिर, नैनीताल

IMG_1266

इस पहेली के विजेता
सही उत्तर देने वाले
नम्बर-1 हैं-

श्री समीर लाल जी (Udan Tashtari)
2682455486_2b87e86da2_o

पहली का सही उत्तर देने वाले
नम्बर-2 हैं-

   श्री Darshan Lal Baweja जी

मेरा फोटो

पहली का सही उत्तर देने वाली
नम्बर-3 हैं-

  सुश्री INDU जीमेरा फोटो

इनके अतिरिक्त श्री M VERMA जी, श्री आचार्य जी तथा श्रीमती वन्दना गुप्ता जी ने भी इस पहेली में भाग लेकर
हमारा उत्साहवर्धन किया!
आज के विजेता

श्री समीर लाल जी (Udan Tashtari)

सहित सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!
निम्न प्रमाणपत्र

श्री समीर लाल जी (Udan Tashtari)

की सम्पत्ति है।

pahelisameer37

अमर भारती पहेली न.-38

अगले रविवार को

प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!

11 टिप्‍पणियां:

M VERMA ने कहा…

सभी को बधाई

रंजन ने कहा…

समीर जी को बधाई.. हम चूक गए,,,

Darshan Lal Baweja ने कहा…

बधाई हो जी....
एक बात पूछना चाहता हूँ ?
पहेली का खुलने का समय ८ बजे था ?
मैंने ८.१७am पर जवाब दिया
विजेता का जवाब ६.०५ am पर है
यानी पहेली ८.०० am से पहले खुली
मैंने ८.०० am पर देखी ८.१७am पर जवाब दिया
यानी नियमनुसार काम नहीं हुआ
गडबडघोटाला.........
खैर कोई नहीं आगे देखते है ?
५.०० AM पर ही बैठ जाऊँगा
एक बार पुनः
बधाई

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आगे से ध्यान रखा जायेगा!
शायद मुझसे शैड्यूल करने में कोई चूक हो गई होगी!
क्षमा प्रार्थी हूँ!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

समीर लाल जी को बधाई ..और अन्य विजेताओं को भी

Jandunia ने कहा…

समीर लाल जी को जनदुनिया की तरफ से बधाई

माधव( Madhav) ने कहा…

congrats to all

Udan Tashtari ने कहा…

अरे, हम तो दर्शन जी को ही विजेता मान कर बधाई देते हैं...:)

बहुत बहुत बधाई!!

बेनामी ने कहा…

yahan paheli sirf udan tastari ke liye hi aayojit kee jaati hai
unke paas hi khaali samay bahut hai

vandana gupta ने कहा…

विजेताओं को बधाई।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

को नृप होइ हमें का हानि!

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में