फ़ॉलोअर

रविवार, 9 मई 2010

“आओ ज्ञान बढ़ाएँ:पहेली-32” (अमर भारती)

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-32 में
आप सबका स्वागत है।
आपको पहचान कर निम्न चित्र का 
नाम और स्थान बताना है।

pahe-32पहेली-32 का क्ल्यू thumb[2]

उत्तर देने का समय 10 मई, 2010 
सायं 7 बजे तक।

परिणाम मंगलवार 11 मई, 2010 को 
प्रातः 8 बजे प्रकाशित किये जायेंगे।
पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को 
नम्बर-1 दिया जायेगा 
और पहेली का 
विजेता घोषित किया जायेगा। 
इन्हें रविवासरीय आन-लाइन 
प्रमाणपत्र दिया जायेगा। 
जिसे वह अपने ब्लॉग पर
लगाने के अधिकृत होंगे। 
सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को
क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा जायेगा।

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली 33

अगले रविवार को प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी।

6 टिप्‍पणियां:

yugal mehra ने कहा…

Unteshwar Mahadev Temple of Kanra (Almora)

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

धोपेश्वरनाथ मंदिर, बरेली, उ.प्र., भारत

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

यह धोपेश्वर नाथ मंदिर बरेली है जी

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

उत्तर तो दे दिया है,
पर पता नहीं कि सही होगा या ग़लत!

--
ले हाथों में हाथ,
आज ख़ुशी का दिन फिर आया!
--
संपादक : सरस पायस

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

यहां दीनानाथ की लस्सी बडी फ़ेमस है उसी का चित्र देखकर तुरंत ध्यान में आगया,

रामराम.

Urmi ने कहा…

धोपेश्वरनाथ मन्दिर,बरेली में स्थित है !

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में