फ़ॉलोअर

रविवार, 2 मई 2010

“आओ ज्ञान बढ़ाएँ:पहेली-31” (अमर भारती)


रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-31 में 
आप सबका स्वागत है।

आपको पहचान कर निम्न चित्र का 
नाम और स्थान बताना है।

paheli-31 ab 
पहेली-31 के क्ल्यू-

clue31ab
उत्तर देने का समय 3 मई, 2010 
रात्रि 9 बजे तक।

परिणाम मंगलवार 4 मई, 2010 को 
प्रातः 7 बजे प्रकाशित किये जायेंगे।
पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को 
नम्बर-1 दिया जायेगा 
और पहेली का 
विजेता घोषित किया जायेगा। 
इन्हें रविवासरीय आन-लाइन 
प्रमाणपत्र दिया जायेगा। 
जिसे वह अपने ब्लॉग पर
लगाने के अधिकृत होंगे। 
सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को
क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा जायेगा। रविवासरीय साप्ताहिक पहेली–32 
अगले रविवार को 
प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी।

9 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

Tata Motors, Pantnagar

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

Govind Ballabh Pant University of Agriculture and Technology ...pant nagar..

प्रकाश गोविंद ने कहा…

Clock Tower of Pantnagar.

प्रकाश गोविंद ने कहा…

clock tower
Pantnagar
Udham Singh Nagar district, Uttarakhand.

yugal mehra ने कहा…

गुजरात पंतनगर का क्लोक टावर

yugal mehra ने कहा…

GB Pant University of Agriculture & Technology, Pant Nagar, Pantnagar is an industrial town sutuated u=in the udham singh nagar District of Uttarakhand

Udan Tashtari ने कहा…

G.B. Pant University of Agriculture & Technology
PANTNAGAR

राज भाटिय़ा ने कहा…

समीर जी , गोबिंद जी ओर युगल मेहरा जी को मेरी तरफ़ से बधाई

Urmi ने कहा…

ये क्लोक टावर पंतनगर में स्थित है!

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में