रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-27 में आप सबका स्वागत है। आपको पहचान कर निम्न चित्र का नाम और स्थान बताना है। और यह रहा पहेली-27 का क्ल्यू
उत्तर देने का समय 6 अप्रैल, 2010 अपराह्न 5 बजे तक। परिणाम सोमवार 6 अप्रैल, 2010 को सायं 7 बजे प्रकाशित किये जायेंगे। पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को नम्बर-1 दिया जायेगा और पहेली का विजेता घोषित किया जायेगा। इन्हें रविवासरीय आन-लाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा। जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे। सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा जायेगा। रविवासरीय साप्ताहिक पहेली–28 अगले रविवार को प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी। |
10 टिप्पणियां:
char minar hedraba
बुलन्द दरवाजा, फतेहपुर सीकरी
अम्बेर फोर्ट, जयपुर, राजस्थान!
बुलन्द दरवाजा, फतेहपुर सीकरी ही लग रहा है।
जी हाँ !!! यह तो फतेहपुर सिकरी का बुलंद दरवाजा ही है ।
बुलन्द दरवाजा, फतेहपुर सीकरी
यह तो पीलीभीत (उ.प्र.) की जामा मस्ज़िद है,
जो हूबहू दिल्ली की जामा मस्ज़िद की नकल है,
पर आकार में उससे छोटी है!
--
यह मेरे निवास-स्थान खटीमा से
मात्र 36 कि.मी. दूर स्थित है!
--
पीलीभीत के रेलवे स्टेशन पर भी
यह सूचना अंकित है!
--
मैं इसे कई बार देख चुका हूँ!
ये पीलीभीत जामा मस्जिद है जो उत्तर प्रदेश में स्थित है!
Mosque built by Hafiz Rahmat Khan, Pilibhit
यह पीलीभीत की जामा मस्जिद लगती है.
रामराम.
एक टिप्पणी भेजें