फ़ॉलोअर

रविवार, 4 अप्रैल 2010

“आओ ज्ञान बढ़ाएँ:पहेली-27” (अमर भारती)

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-27 में
आप सबका स्वागत है।
आपको पहचान कर निम्न चित्र का
नाम और स्थान बताना है।

copy paheli 27 और यह रहा पहेली-27 का क्ल्यू

clue 27

उत्तर देने का समय 6 अप्रैल, 2010
अपराह्न 5 बजे तक।
परिणाम सोमवार 6 अप्रैल, 2010 को
सायं 7 बजे प्रकाशित किये जायेंगे।
पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को
नम्बर-1 दिया जायेगा
और पहेली का
विजेता घोषित किया जायेगा।
इन्हें रविवासरीय आन-लाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा।
जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे।
सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को
क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा जायेगा।
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली–28
अगले रविवार को प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी।

10 टिप्‍पणियां:

हें प्रभु यह तेरापंथ ने कहा…

char minar hedraba

M VERMA ने कहा…

बुलन्द दरवाजा, फतेहपुर सीकरी

Urmi ने कहा…

अम्बेर फोर्ट, जयपुर, राजस्थान!

vandana gupta ने कहा…

बुलन्द दरवाजा, फतेहपुर सीकरी ही लग रहा है।

मनोज भारती ने कहा…

जी हाँ !!! यह तो फतेहपुर सिकरी का बुलंद दरवाजा ही है ।

संजय भास्‍कर ने कहा…

बुलन्द दरवाजा, फतेहपुर सीकरी

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

यह तो पीलीभीत (उ.प्र.) की जामा मस्ज़िद है,
जो हूबहू दिल्ली की जामा मस्ज़िद की नकल है,
पर आकार में उससे छोटी है!
--
यह मेरे निवास-स्थान खटीमा से
मात्र 36 कि.मी. दूर स्थित है!
--
पीलीभीत के रेलवे स्टेशन पर भी
यह सूचना अंकित है!
--
मैं इसे कई बार देख चुका हूँ!

Urmi ने कहा…

ये पीलीभीत जामा मस्जिद है जो उत्तर प्रदेश में स्थित है!

Udan Tashtari ने कहा…

Mosque built by Hafiz Rahmat Khan, Pilibhit

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

यह पीलीभीत की जामा मस्जिद लगती है.

रामराम.

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में