फ़ॉलोअर

रविवार, 14 फ़रवरी 2010

"रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-20" (अमर भारती)

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-20 में

आप सबका स्वागत है।
आपको पहचान कर निम्न चित्र का
नाम और स्थान बताना है।

paheli-20

उत्तर देने का समय 16 फरवरी,2010
अपराह्न 2 बजे तक।
परिणाम बृहस्पतिवार 16 फरवरी,2010 को
सायं 4बजे प्रकाशित किये जायेंगे।
पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को
नम्बर-1 दिया जायेगा

और पहेली का

विजेता घोषित किया जायेगा।

इन्हें रविवासरीय आन-लाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा।
जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे।
सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को
क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा जायेगा।
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली –२१
अगले रविवार को

प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी।

6 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

नैनी लेक, नेनीताल

vandana gupta ने कहा…

sameer ji ne jawaab de diya hai.

vandana gupta ने कहा…

sorry.............naukuchiya taal ,nainital hai ye.

राज भाटिय़ा ने कहा…

अरे समीर जी का जबाब सही है ओर सामने नेना देवी का मंदिर भी तो है

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

नौकुचिया ताल, नैनीताल

रामराम.

मनोज कुमार ने कहा…

आप ऐसी जगह कि तस्वीर देते हैं जहां मैं कभी पहुंच ही नहीं पाता।

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में