रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-18 में आप सबका स्वागत है। आपको पहचान कर निम्न चित्र का नाम और स्थान बताना है। उत्तर देने का समय 2 फरवरी,2010 अपराह्न 2 बजे तक। परिणाम बृहस्पतिवार 2 फरवरी,2010 को सायं 7 बजे प्रकाशित किये जायेंगे। पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को नम्बर-1 दिया जायेगा और पहेली का विजेता घोषित किया जायेगा। इन्हें रविवासरीय आन-लाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा। जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे। सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा जायेगा। रविवासरीय साप्ताहिक पहेली -19 अगले रविवार को प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी। |
फ़ॉलोअर
रविवार, 31 जनवरी 2010
"रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-18" (अमर भारती)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
12 टिप्पणियां:
ropeway-nainital.
The Cable Car/ Ropeway
Nainital
ये तो गंगटोक का रोपवे दिखाई पड रहा है.
माता मनसा देवी के मंदिर पहुँचाने वाली इलैक्ट्रिक ट्राली ।
माता मनसा देवी के मंदिर पहुँचाने वाली इलैक्ट्रिक ट्राली
मसूरी का रोप वे.
Chandi Devi Temple Ropeway, Haridwar
मसूरी का है क्या?
cable car Mussoorie
regards
ropeway ---------nainital
गन-हिल से लिया गया
मसूरी के लौह रज्जु-मार्ग की
एक ट्रॉली का चित्र!
पृष्ठभूमि में मसूरी का
कुछ भाग दिखाई दे रहा है!
--
नवसुर में कोयल गाता है -"मीठा-मीठा-मीठा! "
--
संपादक : सरस पायस
इतनी सरल पहली पर भी
दिग्गज इतने लाचार क्यों हो गये?
एक टिप्पणी भेजें