फ़ॉलोअर

सोमवार, 4 जनवरी 2010

"रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-14" (अमर भारती)

आपको पहचान कर निम्न चित्र का
नाम और स्थान बताना है।

उत्तर देने का समय 6 जनवरी,2010 सायं 7 बजे तक।

परिणाम बृहस्पतिवार 7 जनवरी,2010 को

सुबह 9 बजे प्रकाशित किये जायेंगे।

पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को

नम्बर-1 दिया जायेगा

और पहेली का विजेता घोषित किया जायेगा।

इन्हें रविवासरीय आन-लाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा।

जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे।

सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को

क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली -15

अगले रविवार को

सायं 4 बजे प्रकाशित की जायेगी।

क्ल्यूः यह स्थान उत्तराखण्ड में कुमाऊँ के किसी जिले का है।

8 टिप्‍पणियां:

seema gupta ने कहा…

Pithoragarh

regards

आकाँक्षा गर्ग ( Akanksha Garg ) ने कहा…

नैनी सैनी एअरपोर्ट - पिथोरागढ़
प्रकाम्या

seema gupta ने कहा…

this picture is close to Naini Saini airport
link
http://www.indiamike.com/photopost/data/500/DSC_25460001.JPG
regards

संगीता पुरी ने कहा…

Naini Saini airport

संगीता पुरी ने कहा…

near Naini Saini airport.

Udan Tashtari ने कहा…

नैनीताल
-------------------------

’सकारात्मक सोच के साथ हिन्दी एवं हिन्दी चिट्ठाकारी के प्रचार एवं प्रसार में योगदान दें.’

-त्रुटियों की तरफ ध्यान दिलाना जरुरी है किन्तु प्रोत्साहन उससे भी अधिक जरुरी है.

नोबल पुरुस्कार विजेता एन्टोने फ्रान्स का कहना था कि '९०% सीख प्रोत्साहान देता है.'

कृपया सह-चिट्ठाकारों को प्रोत्साहित करने में न हिचकिचायें.

-सादर,
समीर लाल ’समीर’

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

उत्तराखंड का परिचय दुनिया से करवाने का यह ढंग अच्छा है!

ओंठों पर मधु-मुस्कान खिलाती शुभकामनाएँ!
नए वर्ष की नई सुबह में, महके हृदय तुम्हारा!
संयुक्ताक्षर "श्रृ" सही है या "शृ", FONT लिखने के 24 ढंग!
संपादक : "सरस पायस"

प्रकाश गोविंद ने कहा…

Naini Saini Airport Road
Pithoragarh
Uttrakhand

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में