फ़ॉलोअर

मंगलवार, 15 दिसंबर 2009

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-11 का उत्तर (अमर भारती)


विवासरीय साप्ताहिक पहेली-11 का सही उत्तर है-
संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन , चम्पावत, उत्तराखण्ड





जिसकी विजेता हैं


रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-11 का सही उत्तर देने वाले नं.-2 हैं-
श्री समीरलाल जी Udan Tashtari






रविवासरीय साप्ताहिक पहेली11 का सही उत्तर देने वाले नं.-3 हैं-
श्री ताऊ रामपुरिया






इसके अतिरिक्त श्रीमती  वन्दना एवं श्रीमती निर्मला कपिला  ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर हमारा उत्साहवर्धन किया।
आज की विजेता  श्रीमती आकांक्षा जी सहित 
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!

निम्न प्रमाणपत्र श्रीमती आकांक्षा जी की सम्पत्ति है।





रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-12 में
अगले रविवार को सायं 5 बजे अवश्य भाग लें।



6 टिप्‍पणियां:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

पहेली-11 की विजेता श्रीमती आकांक्षा जी
एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई!

Udan Tashtari ने कहा…

आकांक्षा जी को बधाई.

आकाँक्षा गर्ग ( Akanksha Garg ) ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
आकाँक्षा गर्ग ( Akanksha Garg ) ने कहा…

धन्यवाद रूप चन्द्र शास्त्री जी एवं समीर जी और ताऊ रामपुरिया जी आपको भी हार्दिक बधाई

आकाँक्षा गर्ग ( Akanksha Garg ) ने कहा…

श्रीमती अमर भारती जी, आपका भी हार्दिक आभार अच्छी अच्छी पहेलियों के लिए
आपके इस ब्लॉग पर हम यूँ ही आते रहें और इसी तरह आप यूँ ही नयी नयी पहेलियाँ पोस्ट करती रहें
इसी शुभकामना के साथ आपका दिन मंगलमयी हो

B Jain :-) ने कहा…

Akanksha Ji,

Bahut Bahut Badhai :)

Khushi Hui :-)

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में