रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-8 का सही उत्तर था
नानकमत्ता गुरुद्वारे में अवस्थित पीपल का वॄक्ष
(पंजा साहिब)
(पंजा साहिब)
नानकमत्ता,(उत्तराखण्ड)
जिसके विजेता हैं
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-8 का सही उत्तर देने वाले नं.-3 हैं-
श्री प्रकाश गोविन्द जी
निम्न प्रमाणपत्र श्री डॉ.सिद्धेश्वर सिंह जी की सम्पत्ति है।
श्री प्रकाश गोविन्द जी
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-8 का सही उत्तर देने वाली नं.-4 हैं-
श्रीमती वन्दना गुप्ता
श्रीमती वन्दना गुप्ता
आधा-अधूरा उत्तर देने वाले हैं
निम्न प्रमाणपत्र श्री डॉ.सिद्धेश्वर सिंह जी की सम्पत्ति है।
इसके अतिरिक्त सुश्री प्रेमलता पांडे, डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक" आदि ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर हमारा उत्साहवर्धन किया।
आज के विजेता श्री डॉ.सिद्धेश्वर सिंह जी सहित
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-9 में
अगले रविवार को सायं 5 बजे अवश्य भाग लें।
4 टिप्पणियां:
सभी को बधाई. हम तो पहुँच ही नहीं पाये.
श्री डॉ.सिद्धेश्वर सिंह जी,श्री प्रकाश गोविन्द जी, श्रीमती वन्दना गुप्ता,डॉ. इन्द्र देव माहर को बधाई
shukriya , hamara bhi naam shamil ho gaya ..........sabhi vijetaon ko hardik badhayi.
हमारी तरफ से सबको बधाई
एक टिप्पणी भेजें