फ़ॉलोअर

बुधवार, 21 अक्तूबर 2009

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-7 का उत्तर


विवासरीय साप्ताहिक पहेली-7 का सही उत्तर था
बाणासुर का किला,  कुमाऊँ, (उत्तराखण्ड)


जिसकी विजेता हैं
सुश्री अल्पना वर्मा जी

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-7 का सही उत्तर देने वाले नं.-2 हैं-
श्री समीरलाल जी Udan Tashtari



रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-6 का सही उत्तर देने वाले नं.-3 हैं-
श्री ताऊ रामपुरिया




रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-7 में सही उत्तर देने वाले नं०-4 हैं-

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-7 में सही उत्तर देने वाले नं०-5 हैं-
सुश्री seema gupta जी
निम्न प्रमाणपत्र सुश्री सुश्री अल्पना वर्मा जी
की सम्पत्ति है।


इसके अतिरिक्त श्री sidheshwer  जी, श्री P.N. Subramanian जी, श्रीमती वन्दना गुप्ता जी, श्री अरविन्द श्रीवास्तव जी,श्रीमती Nirmla Kapila जी आदि ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर हमारा उत्साहवर्धन किया।आज की विजेता सुश्री अल्पना वर्मा जी सहित
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-8 में
अगले रविवार को सायं 5 बजे अवश्य भाग लें।

6 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

अल्पना जी को बहुत बहुत बधाई. कितना जानती हैं अल्पना जी. :)

साथ ही ताऊ जी, पं डी.के.शर्मा, सीमा गुप्ता जी को भी बहुत बहुत बधाई.

आनन्द आया इस पहेली में.

श्रीमती अमर भारती ने कहा…

समीर भ्राता जी!
यह पहेली तो इतनी आसान थी कि इसका उत्तर तो इसी के चित्र मे ही छिपा था।
अन्य लोगों मे कोशिश ही नही की अन्यथा सभी इसका सही उत्तर दे देते।
अल्पना जी एवं सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई.

seema gupta ने कहा…

अल्पना जी सहित सभी विजेताओ को को बहुत बहुत बधाई
regards

vandana gupta ने कहा…

alpana ji sahit baki ke vijetaon ko hardik badhayi.

Alpana Verma ने कहा…

sabhi ka Shukriya ji..
aur baki vijetaon ko bhi bahdayeeyan..

[mujhe pata hi nahin chalaa ki main hi winner ho gayee..]

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

अल्पना वर्मा जी के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई!

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में