फ़ॉलोअर

रविवार, 31 अक्टूबर 2010

“आओ ज्ञान बढ़ाएँ, पहेली-55” (अमर भारती)

अमर भारती साप्ताहिक पहेली-55 में
आपका स्वागत है!
निम्न चित्र को पहचानकर
इसका नाम और स्थान बताइए!  
पहेली का क्ल्यू
-0-0-0-0-0-0-0-
उत्तर देने का समय
2 नवम्बर
, 2010, सायं 7 बजे तक!
परिणाम 3 नवम्बर, 2010को प्रातः 9 बजे तक
प्रकाशित किये जायेंगे!
------------------
सबसे पहले पहेली का
सही उत्तर देनेवाले को

न.-1 तथा पहेली का विजेता
घोषित किया जायेगा!
इसके बाद सही उत्तर देने वालों को
क्रमशः 2-3-4-5 ….
पर रखा जायेगा!
पहेली के विजेता को
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!
अमर भारती पहेली न.-56
अगले रविवार को
प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी!

गुरुवार, 28 अक्टूबर 2010

“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-54” (अमर भारती)

पहेली-54 का उत्तर प्रकाशित करने से  
यह बताना चाहता हूँ कि 
मैंने पहेली-53 क्यों निरस्त की !
आपने मुल्ला नसरुद्दीन की गधे वाली कहानी तो पढ़ी ही होगी!
यानि क्लू मुश्किल दिया तो सभी ने बहुत बाबेला मचाया!
किसी मेरे मित्र ने तो यह भी लिख दिया कि आप जबरदस्ती अपना ब्लॉग हमें पढ़वाना चाहते हैं!
फिर मैंने आसान क्लू दे दिया! अब तो सबने यह लिख दिया कि उत्तर तो आपने पहेली के साथ ही चस्पा कर दिया!
कुछ ने लिखा कि इस बार की पहेली में मज़ा नहीं आया!
इसलिए पहेली 53 निरस्त कर दी गई!
पहेली-54 में अधिकांश ने तो  चोरी का ब्लॉग चलाने वाले 
हमारे परम हितैषी बंटी चोर की पोस्ट से 
टीप कर उत्तर लिख दिया!
जो मेरे हिसाब से कदापि सही नही बैठा!
पहेली का सही उत्तर दिया!
श्री राज भाटिय़ा जी ने!


अजी यह मंसूरी से कुछ दुर बनाई गई कृत्रिम झील है,जिसे मंसूरी झील से पुकारा जाता है, 
इसे मंसुरी -देहरादुण के विकास  प्राधिकरण 
द्वारा बनवाया गया है.

पहेली का सही उत्तर देनेवाले 
श्री राज भाटिय़ा जी 
मेरा फोटो
निम्न प्रमाणपत्र
श्री राज भाटिय़ा जी की सम्पत्ति है!
 इसके अतिरिक्त इन्होंने भी उत्तर देने का प्रयास किया
और
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई
एवं शुभकामनाएँ!
अमर भारती पहेली न.-54 
अगले रविवार को 
प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी!

मंगलवार, 26 अक्टूबर 2010

"आओ ज्ञान बढ़ाएँ-पहेली:54 का उत्तर 28 अक्टूबर को प्रकाशित होगा!"

पहेली-53 किन्हीं अपरिहार्य कारणों से
निरस्त कर दी गई है!
अमर भारती साप्ताहिक पहेली-54 का उत्तर 
28 अक्टूबर को प्रकाशित होगा!
क्योंकि दो दिनों के लिए मुझे बाहर जाना है!
!
पहेली का क्ल्यू!
उत्तराखण्ड में कहीं मिल जायेगा!

उत्तर 28 अक्टूबर,2010 को
सायं 7 बजे तक 
प्रकाशित कर दिये जायेंगे!
------------------
सबसे पहले पहेली का
सही उत्तर देनेवाले को
न.-1 तथा पहेली का विजेता
घोषित किया जायेगा!
इसके बाद सही उत्तर देने वालों को
क्रमशः 2-3-4-5 ….
पर रखा जायेगा!
पहेली के विजेता को
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!
चोरी के ब्लॉग की कृपा रही तो
अमर भारती पहेली न.-55 
अगले रविवार को 
प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी!

रविवार, 24 अक्टूबर 2010

"आओ ज्ञान बढ़ाएँ-पहेली:54" (अमर भारती)

पहेली-53 किन्हीं अपरिहार्य कारणों से
निरस्त कर दी गई है!
अमर भारती साप्ताहिक पहेली-54 में 
आपका स्वागत है!
निम्न चित्र को पहचानकर आप
इसका नाम और स्थान बताइए!
!
पहेली का क्ल्यू!
उत्तराखण्ड में कहीं मिल जायेगा!
उत्तर देने का समय 26 अक्टूबर, 2010, सायं 7 बजे तक! परिणाम 27 अक्टूबर, 2010 को प्रातः 9 बजे तक 
प्रकाशित कर दिये जायेंगे!
------------------
सबसे पहले पहेली का
सही उत्तर देनेवाले को
न.-1 तथा पहेली का विजेता
घोषित किया जायेगा!
इसके बाद सही उत्तर देने वालों को
क्रमशः 2-3-4-5 ….
पर रखा जायेगा!
पहेली के विजेता को
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!
अमर भारती पहेली न.-55 
अगले रविवार को 
प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी!

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2010

“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-52” (अमर भारती)

आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-52
का सही उत्तर है-
कैंची धाम, उत्तराखण्ड।
नैनीताल से 17 km दूर, 
(नैनीताल-अल्मोड़ा रोड)
क्लू में हैं महाराजश्री नीम करौली बाबा
सबसे पहले सही उत्तर देनेवाले
 इस पहेली के विजेता हैं-

निम्न प्रमाणपत्र  
की सम्पत्ति है।

सहित सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!
इनके बाद सही उत्तर देने वाले 
उत्तर देने का प्रयास करने वाले
श्रीमती वन्दना गुप्ता
ःःःःःःःःःःःःः  
26 सितम्बर, 2010 रविवार को अमर भारती पहेली का 50वाँ अंक प्रकाशित किया था!
इसके समस्त प्रतिभागी विजेताओं को
उनके प्रमाणपत्र शीघ्र ही भेज दिये जायेंगे!
जिन विजेताओं ने अपना डाक पता अभी तक
न भेजा हो वो अपना डाक पता शीघ्र ही
मुझे निम्न पते पर करने की कृपा करें!
roopchandrashastri@gmail.com


अमर भारती पहेली न.-53 
अगले रविवार को 
प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी!

रविवार, 17 अक्टूबर 2010

“आओ ज्ञान बढ़ाएँ, पहेली-52” (अमर भारती)

अमर भारती साप्ताहिक पहेली-52 में
आपका स्वागत है!

निम्न चित्र को पहचानकर
इसका नाम और स्थान बताइए!
पहेली का क्ल्यू
-0-0-0-0-0-0-0-
उत्तर देने का समय
19
अक्टूबर, 2010, सायं 7 बजे तक!
परिणाम 20 अक्टूबर, 2010को प्रातः 9 बजे तक
प्रकाशित किये जायेंगे!
------------------

सबसे पहले पहेली का

सही उत्तर देनेवाले को
न.-1 तथा पहेली का विजेता
घोषित किया जायेगा!
इसके बाद सही उत्तर देने वालों को
क्रमशः 2-3-4-5 ….
पर रखा जायेगा!
पहेली के विजेता को
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!
अमर भारती पहेली न.-53
अगले रविवार को
प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी!

मंगलवार, 12 अक्टूबर 2010

“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-51” (अमर भारती)

आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-51
का सही उत्तर है-
जलियाँवाला बाग मेमोरियल, अमृतसर ( पंजाब) 
 इस पहेली के विजेता हैं-
सबसे पहले सही उत्तर देनेवाले
श्री M VERMA
निम्न प्रमाणपत्र  
श्री M VERMA
की सम्पत्ति है।
श्री M VERMA
सहित सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!
इनके बाद सही उत्तर देने वाले 
उत्तर देने का प्रयास करने वाले
श्रीमती वन्दना गुप्ता
ःःःःःःःःःःःःः  
26 सितम्बर, 2010 रविवार को अमर भारती पहेली का 50वाँ अंक प्रकाशित किया था!
इसके समस्त प्रतिभागी विजेताओं को
उनके प्रमाणपत्र शीघ्र ही भेज दिये जायेंगे!
जिन विजेताओं ने अपना डाक पता अभी तक
न भेजा हो वो अपना डाक पता शीघ्र ही
मुझे मेल करने की कृपा करें!
roopchandrashastri@gmail.com

अमर भारती पहेली न.-52 
अगले रविवार को 
प्रातः 9 बजे प्रकाशित की जायेगी!

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में