फ़ॉलोअर

सोमवार, 19 जुलाई 2010

“पहेली तो अगस्त में ही लगाना सम्भव होगा!”

♥ आवश्यक सूचना ♥

कुछ बहुत ही जरूरी कार्यों के चलते पिछले रविवार को 

पहेली नही लगा पाए थे!
25 जुलाई को भी 

पहेली नही लग पाएगी!

“पहेली तो अगस्त में ही लगाना सम्भव होगा!”

बुधवार, 14 जुलाई 2010

“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-41” (अमर भारती)

आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-41
का सही उत्तर है- 
--

घुग्घी है।
--
शायद पंजाब में ज्यादा पाया जाता है।
--
उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में
बहुतायत से पाया जानेवाला पक्षी!
--
उत्तराखंड में बहुत लोकप्रिय है!
वहाँ इसे घुघूती कहते हैं!
--
उत्तरप्रदेश के कई अंचलों में इसे
पिड़खुली भी कहते हैं!
--
फ़ाख़्ता इसका सर्वाधिक प्रचलित
सर्वनिष्ठ (कॉमन) नाम है!
--
अँगरेज़ी में इसे डव कहते हैं!
--
पंजाबी इसे घुग्घी कहकर पुकारते हैं!
paheli_41
इस पहेली के विजेता हैं-
सबसे पहले पहेली का 
सही उत्तर देनेवाले

आज के विजेता

सहित सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!
निम्न प्रमाणपत्र   ans_41
Gagan Sharma, Kuchh Alag sa

की सम्पत्ति है।

इसके बाद सही उत्तर देने वाले

Darshan Lal Baweja 
Udan Tashtari 
रावेंद्रकुमार रवि 
सही उत्तर देने का प्रयास करने वाले
yugal mehra 
प्रकाश गोविन्द 
अमर भारती पहेली न.-42   

अगले रविवार को 

प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!

रविवार, 11 जुलाई 2010

“आओ ज्ञान बढ़ाएँ, पहेली-41” (अमर भारती)

अमर भारती साप्ताहिक पहेली-41 में
आपका स्वागत है!
आपको पहचानकर निम्न पक्षी का नाम
बताना है और यह बहुतायत में 

कहाँ पाया जाता है? paheli_41
उत्तर देने का समय
13 जुलाई, 2010,

सायं 7 बजे तक!
परिणाम
14 जुलाई,को
प्रातः 8 बजे प्रकाशित किये जायेंगे!
सबसे पहले पहेली का 
सही उत्तर देनेवाले को

न.-1 तथा पहेली का विजेता 

घोषित किया जायेगा! 

इसके बाद सही उत्तर देने वालों को

क्रमशः 2-3-4-5 ….

पर रखा जायेगा!

पहेली के विजेता को

ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा! 
अमर भारती पहेली न.-42   

अगले रविवार को 

प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!

बुधवार, 7 जुलाई 2010

“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-40” (अमर भारती)

आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-40
का सही उत्तर है-
श्यामलाताल, जिला-चम्पावत
(उत्तराखण्ड)
Darshan Lal Baweja ने कहा…
It is 56 kms from Champawat and is famous for the Swami Vivekanand Ashram on the banks of the beautiful Shyamlatal lake. The blue waters of the lake sprawl over an area of 1.5 sq. kms There are also some ruins dating back to early Chand rulers and some of them are even associated with the legendary Pandavas. The Jhula fair held here is also very popular
इस पहेली के विजेता
सही उत्तर देने वाले
नम्बर-1 हैं-
श्री Darshan Lal Baweja जी
darshanlalbaveja

सही उत्तर देने वाली
नम्बर-2 हैं
सुश्री इन्दु अरोरा,  


सही उत्तर देने वाले
नम्बर-3 हैं
श्री समीर लाल जी (Udan Tashtari),
 
सही उत्तर देने वाले
नम्बर-4 हैं
श्री प्रकाश गोविन्द जी,   

सही उत्तर देने वाले
नम्बर-5 हैं
श्री डॉ. sidheshwer सिंह जी ,
इनके अतिरिक्त श्री Etips-Blog Team,
श्री Gagan Sharma, Kuchh Alag sa,
श्री झंडागाडू, सुश्री वन्दना गुप्ता एवं 
श्री राज भाटिया जी ने भी 
इस पहेली में टिप्पणी करके
हमारा उत्साह वर्धन किया
आज के विजेता
श्री Darshan Lal Baweja जी
सहित सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!
निम्न प्रमाणपत्र paheli_40
श्री Darshan Lal Baweja जी
की सम्पत्ति है।
अमर भारती पहेली न.-41   
अगले रविवार को 
प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!

रविवार, 4 जुलाई 2010

“आओ ज्ञान बढ़ाएँ, पहेली-40” (अमर भारती)

अमर भारती साप्ताहिक पहेली-40 में
आपका स्वागत है! 
आपको पहचानकर निम्न चित्र का नाम
और स्थान बताना है!


उत्तर देने का समय
06 जुलाई, 2010,

सायं 7 बजे तक! 
परिणाम 07 जुलाई,को
प्रातः 8 बजे प्रकाशित किये जायेंगे!
सबसे पहले पहेली का 
सही उत्तर देनेवाले को
न.-1 तथा पहेली का विजेता 
घोषित किया जायेगा! 
इसके बाद सही उत्तर देने वालों को
क्रमशः 2-3-4-5 ….
पर रखा जायेगा!
पहेली के विजेता को
 ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा! 
अमर भारती पहेली न.-39   
अगले रविवार को 
प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!

पहेली का संकेत

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में