फ़ॉलोअर

रविवार, 21 नवंबर 2010

"आओ ज्ञान बढ़ाएँ-पहेली:58" (अमर भारती)


अमर भारती साप्ताहिक पहेली-58 में
आपका स्वागत है!
निम्न चित्र को पहचानकर
इसका नाम और स्थान बताइए!
पहेली का क्ल्यू
-0-0-0-0-0-0-0-
उत्तर देने का समय
23 नवम्बर, 2010, सायं 7 बजे तक!
परिणाम 24 नवम्बर, 2010 को प्रातः10 बजे तक
प्रकाशित किये जायेंगे!
------------------
सबसे पहले पहेली का
सही उत्तर देनेवाले को
न.-1 तथा पहेली का विजेता
घोषित किया जायेगा!
इसके बाद सही उत्तर देने वालों को
क्रमशः 2-3-4-5 ….
पर रखा जायेगा!
पहेली के विजेता को
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!
अमर भारती पहेली न.-59
अगले रविवार को
प्रातः 10 बजे प्रकाशित की जायेगी!

15 टिप्‍पणियां:

Darshan Lal Baweja ने कहा…

दूसरी यानि हिंट वाली फोटो तो मै पहचान गया हूँ पर मंदिर ???

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

ये आप उत्तराखंड छोडकर हरयाणा में कहां जा घुसे? ये बैकग्राऊंड में तो साफ़ साफ़ झिरका की पहाडियां दिखाई दे रही हैं और ये झिरका,फ़िरोजपुर, हरयाणा का प्रसिद्ध शिव मंदिर है. सौ प्रतिशत शिव मंदिर है झिरका फ़िरोजपुर वाला.

रामराम.

Darshan Lal Baweja ने कहा…

Ancient Shiva Temple, Hills of firoz pur Jhirka haryana

Parthvi ने कहा…

झिरखा फिरोज पुर शिव मंदिर हरियाणा

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

"आओ ज्ञान बढ़ाएँ-पहेली:58" (अमर भारती) का सही जवाब

http://chorikablog.blogspot.com/2010/11/58.html

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

Shiva Temple, Hills of Jhirka, Haryana

Udan Tashtari ने कहा…

Shiva Temple, Hills of Jhirka, Haryana


बंटी चोर के यहाँ से जबाब उठाया है. हालांकि मैं निजी रुप से इस कृत्य का विरोध दर्ज करता हूँ.


पहेली का मजा खराब करने का अधिकार किसी को नहीं है. मजाक की अपनी सीमा रेखायें होती हैं.

Dr.Ajmal Khan ने कहा…

Shiva Temple, Hills of Jhirka, Haryana ,Place worth to see,,its shiva temple surrounded by green Aravalli hills from the rocks of which fine streams (called Jhir) of water always flows down specially in rainy season.

M VERMA ने कहा…

Shiva Temple, Hills of Jhirka, Haryana

समीर जी से सहमत

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बंटी चोर!
नामकरण तो तुमन स्वयॆ ही कर लिया है अपना!
--
पहेली का उत्तर तो ताऊ ने बहुत पहले ही दे दिया था!
--
मगर तुमको इसका उत्तर देने में रात के नौ बज गये!
--
हमारा तो आप प्रचार ही कर रहे हो!
--
मगर ...
--
हमने तो सोचा था कि चोरी का ब्लॉग का अनुसरण करने के बाद तुम इस पर पहेली ही प्रकाशित करोगे, उसका उत्तर नहीं!
लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला!
--
उत्तर देने के लिए क्या इस ब्लॉग का
कमेंट-बॉक्स काफी नही था!
--
खैर जेसी आपकी मर्जी!

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

Shiva Temple, Hills of Jhirka, Haryana

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

Shiva Temple, Hills of Jhirka, Haryana

ओशो रजनीश ने कहा…

Shiva Temple, Hills of Jhirka, Haryana

विजय कर्ण ने कहा…

Shiva Temple, Hills of Jhirka, Haryana

p ने कहा…

शिव मंदिर
(झिरका फ़िरोजपुर)

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में