फ़ॉलोअर

रविवार, 28 नवंबर 2010

"आओ ज्ञान बढ़ाएँ-पहेली:59" (अमर भारती)


अमर भारती साप्ताहिक पहेली-59 में
आपका स्वागत है!
निम्न चित्र को पहचानकर
इसका नाम और स्थान बताइए!

पहेली का क्ल्यू

-0-0-0-0-0-0-0-
उत्तर देने का समय
30 नवम्बर, 2010, सायं 7 बजे तक!
परिणाम 1 दिसम्बर, 2010 को प्रातः10 बजे तक
प्रकाशित किये जायेंगे!
------------------
सबसे पहले पहेली का
सही उत्तर देनेवाले को
न.-1 तथा पहेली का विजेता
घोषित किया जायेगा!
इसके बाद सही उत्तर देने वालों को
क्रमशः 2-3-4-5 ….
पर रखा जायेगा!
पहेली के विजेता को
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!
अमर भारती पहेली न.-60
अगले रविवार को
प्रातः 10 बजे प्रकाशित की जायेगी!

बुधवार, 24 नवंबर 2010

“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-58” (अमर भारती)


अमर भारती साप्ताहिक पहेली-58 का
सही उत्तर है-
ये आप उत्तराखंड छोडकर हरयाणा में कहां जा घुसे? ये बैकग्राऊंड में तो साफ़ साफ़ झिरका की पहाडियां दिखाई दे रही हैं और ये झिरका,फ़िरोजपुर, हरयाणा का प्रसिद्ध शिव मंदिर है. सौ प्रतिशत शिव मंदिर है झिरका फ़िरोजपुर वाला. रामराम.
पहेली का सही उत्तर देनेवाले
पहेली-57 की विजेता हैं-
मेरा फोटो
निम्न प्रमाणपत्र
श्री ताऊ रामपुरिया जी की सम्पत्ति है!

सही उत्तर देने वाले नं.-2
सही उत्तर देने वाले नं.-3

इसके अतिरिक्त इन्होंने भी बंटी चोर के यहाँ से टीप कर उत्तर दिया!
बंटी चोर के यहाँ से जबाब उठाया है.
हालांकि मैं निजी रुप से इस कृत्य का विरोध दर्ज करता हूँ. पहेली का मजा खराब करने का अधिकार किसी को नहीं है.
मजाक की अपनी सीमा रेखायें होती हैं.
समीर जी से सहमत
बंटी चोर! नामकरण तो तुमन स्वयॆ ही कर लिया है अपना! -- पहेली का उत्तर तो ताऊ ने बहुत पहले ही दे दिया था! -- मगर तुमको इसका उत्तर देने में रात के नौ बज गये! -- हमारा तो आप प्रचार ही कर रहे हो! -- मगर ... -- उत्तर देने के लिए क्या इस ब्लॉग का कमेंट-बॉक्स काफी नही था! -- खैर जैसी आपकी मर्जी!
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई
एवं शुभकामनाएँ!
अमर भारती पहेली न.-59
अगले रविवार को प्रातः 10 बजे प्रकाशित की जायेगी!

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में