फ़ॉलोअर

सोमवार, 22 मार्च 2010

“आओ ज्ञान बढ़ाएँ!” (अमर भारती साप्ताहिक पहेली)



उत्तर देने का समय बढ़ा दिया है!


   क्ल्यू-


amritsar    रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-25 में

आप सबका स्वागत है।
आपको पहचान कर निम्न चित्र का
नाम और स्थान बताना है।
IMG_paheli25
उत्तर देने का समय 23 मार्च, 2010
अपराह्न 5 बजे तक।
परिणाम सोमवार 23 मार्च, 2010 को 
सायं 7 बजे प्रकाशित किये जायेंगे।
पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को
नम्बर-1 दिया जायेगा
और पहेली का
विजेता घोषित किया जायेगा।
इन्हें रविवासरीय आन-लाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा।
जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे।
सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को
क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा जायेगा।
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली–26
अगले रविवार को प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी।

 COMMENTS:

ताऊ रामपुरिया,  २१ मार्च २०१० ९:२१ AM
यहां पर एक बेरी का पेड है.
ताऊ रामपुरिया,  २१ मार्च २०१० ९:२२ AM
इस बेरी के पेड के नीचे सरोवर के अंदर अमृत कुंड है.
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक,  २१ मार्च २०१० ९:३४ AM
हिंट तो ताऊ ने दे ही दिया है!
आपको इस चित्र का नाम और स्थान 
बताना बाकी है!
राज भाटिय़ा,  २१ मार्च २०१० ५:२५ PM
यह एक गुरु दुवारा है जी, जहां एक कुआं है पबित्र कुआ
Udan Tashtari,  २१ मार्च २०१० ९:४५ PM
हमें पता नहीं है इस अमृत कुंड के बारे में.

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में