फ़ॉलोअर

रविवार, 20 मार्च 2011

"आओ ज्ञान बढ़ाएँ-पहेली:75" (अमर भारती)


"आओ ज्ञान बढ़ाएँ! अमर भारती पहेली"
अमर भारती साप्ताहिक पहेली-75 में
आपका स्वागत है!
यह कौन सा पेड़ है?
इसका नाम बताइए!
-0-0-0-0-0-0-0-
उत्तर देने का समय
22 मार्च, 2011, सायं 7 बजे तक!
परिणाम 23 मार्च, 2011 को प्रातः10 बजे तक
प्रकाशित किये जायेंगे!
------------------
सबसे पहले पहेली का
सही उत्तर देनेवाले को
न.-1 तथा पहेली का विजेता
घोषित किया जायेगा!
इसके बाद सभी उत्तर देने वालों का
लेखा-जोखा प्रस्तुत जायेगा!
पहेली के विजेता को
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!
अमर भारती पहेली न.-76
अगले रविवार को
प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी!

13 टिप्‍पणियां:

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

हा हा हा ..... rubber plant

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

हा हा हा ..... rubber plant

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.

होली की ढेरों बधाई व शुभकामनायें ...जीवन में आपके सारे रंग चहकते ,महकते ,इठलाते ,बलखाते ,मुस्कुराते ,रिझाते व हसाते रहे

Darshan Lal Baweja ने कहा…

रबर प्लांट

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

Scientific Name: Ficus elastica
Common Name: Rubber Plant

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

Light Requirement for Rubber Plant: Full Sun to Bright Light
Water Requirement for Rubber Plant: Drench, Let Dry
Humidity for Rubber Plant: Average Home
Temperature for Rubber Plant: House
Fertilizer for Rubber Plant: Balanced
Potting Mix for Rubber Plant: All-Purpose
Propagation of Rubber Plant: Air Layering, Stem Cuttings
Decorative Use for Rubber Plant: Floor, Table
Care Rating for Rubber Plant: Demanding

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

सही जवाब मेरे ब्लॉग पर भी


Happy Holi to you & your famiely

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

ये तो रबड का पौधा है.

होली पर्व की शुभकामनाएं.

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

हमारे इधर तो इस पौधे को सजावटी पौधे के तौर पर लगाया जाता है पर दक्षिण भारत में इसकी खेती होती है जिससे रबड प्राप्त होता है.

रामराम

आचार्य परशुराम राय ने कहा…

होली के सब रंग मिलें,
परिवार पूरा मदमस्त रहे,
आँगन में खुशियों का अम्बार लगे,
तन, मन, धन सब
बढ़ें निरंतर,
जीवन में आह्लाद मिले।

होली की आपको परिवार सहित हार्दिक बधाई, प्राची को भी।

siddheshwar singh ने कहा…

रबड़ प्लान्ट का पेड़ है चिकने इसके पात।
पता आपके गेह का लिखा दाहिने हाथ।

Urmi ने कहा…

ये रबर प्लांट है!

vandana gupta ने कहा…

सब रबर प्लांट कह रहे है तो वो ही होगा जी।

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में