फ़ॉलोअर

रविवार, 14 नवंबर 2010

"आओ ज्ञान बढ़ाएँ-पहेली:57" (अमर भारती)

अमर भारती साप्ताहिक पहेली-57 में
आपका स्वागत है!
निम्न चित्र को पहचानकर
इसका नाम और स्थान बताइए!
पहेली का क्ल्यू

-0-0-0-0-0-0-0-
उत्तर देने का समय
16 नवम्बर
, 2010, सायं 7 बजे तक!
परिणाम 17 नवम्बर, 2010 को 

प्रातः10 बजे तक
प्रकाशित किये जायेंगे!
------------------
सबसे पहले पहेली का
सही उत्तर देनेवाले को
न.-1 तथा पहेली का विजेता
घोषित किया जायेगा!
इसके बाद सही उत्तर देने वालों को

क्रमशः 2-3-4-5 ….
पर रखा जायेगा!
पहेली के विजेता को
ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा!
अमर भारती पहेली न.-58
अगले रविवार को प्रातः 10 बजे प्रकाशित की जायेगी!

21 टिप्‍पणियां:

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

ये कैसी पहेली है .... पहाड़ तो पूरी दुनिया में होते है

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

"आओ ज्ञान बढ़ाएँ-पहेली:57" (अमर भारती) का सही जवाब ???

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

पहाड़ बेशक पूरी दुनिया में है! मगर पहाड़ों के बीच में भी कुछ सफेद रंग का है!
क्लू भी तो दिया है! अपना दिमाग लगाइए! इतनी मुश्किल पहेली नही है!
--
बंटी चोर ने तो हाथ खड़े कर दिये हैं! अब जवाब टीप कर लिखने की कोई गुंजाइश नही है!
--
अभी तो टाइम भी काफी है! उत्तर देने के लिए पूरे ढाई दिन पड़े हैं!

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति ने कहा…

खतलिंग ग्लेसियर ... शुक्रिया शुभदिवस

Surendra Singh Bhamboo ने कहा…

शास्त्री जी आप ये क्या पहेली पुछ बैठे ? लगता हैं आपकी पहेली का स्तर भी गिरता जा रहा है।

Surendra Singh Bhamboo ने कहा…

आप बंटी चोर से अपनी रंजीश निकाल रहें हैं कि हम पाठकों को बेवकुफ बना रहें है।
अगर आपको बुरा लगे तो क्षमा प्रार्थी हूं लेकिन आप जैसे विद्वान को ऐसी छुट पुट पहेली पुछना शोभा नहीं देता कृपया अपनी पहेली का स्तर बढ़ाओं

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति ने कहा…

ऐसे पहाडिया कुछ कुछ भीमताल के रास्ते से दिखती हैं.. कही ये जगह भीमताल के पास तो नहीं है..

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

पहचान कौन चित्र पहेली :-४ का सही जवाब
http://chorikablog.blogspot.com/2010/11/blog-post_14.html

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

मेरे ब्लॉग पर आये दे मेरी पहेली का जवाब

बेनामी ने कहा…

abe shastri .aisi koi paheli hoti hai kya .klu me bas har baar uttrakhand ka naksha pakda deta hai .abe paheli to dhang ki pooch

vandana gupta ने कहा…

नैनीताल रोड से से भीमताल झील ऐसी ही दिखाई देती है .

Parthvi ने कहा…

Roop Kund is situated in the eastren part of Chamoli District

बेनामी ने कहा…

शायद ऐसा दृश्य नैनीताल की तरफ देखा था. देखा जरूर है. सही उत्तर से ज्ञान की वृद्धि होने की आशा है.

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति ने कहा…

ये नैनीताल रोड से खींचा गया होगा...नैनीताल रोड से भीमताल का दृश्य कुछ ऐसा ही है.. भीमताल ?

Darshan Lal Baweja ने कहा…

bhimtal lake side view
nainitaal

Parthvi ने कहा…

भीमताल झील है ये बादलों के नीचे
http://www.indianmirror.com/tourism/bhimtal.html
यहाँ देखो उपर लिंक

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

@Surendra Singh Bhamboo जी,
आपकी बातों से कुछ हद तक सहमत है हम भी

पहाड़ बेशक पूरी दुनिया में है! मगर पहाड़ों के बीच में भी कुछ सफेद रंग का है!

शास्त्री जी पहाडो के बीच में जो दिख रहा है वो या तो बादल है या ग्लासियर , होने को तो ये भी पूरी दुनिया में होते है .... आपकी तस्वीर में कोई स्थान भी तो दिखाई देना चाहिए था पर आपने तो सिर्फ बदलो और बादलों की फोटो लगा दी ...

और निसंदेह इस का क्लू भी आप के ब्लॉग से ही जुदा होगा .... हर बार क्लू में सिर्फ उत्तराखंड का नक्शा दिखा देने से काम नहीं चलता शास्त्री जी

इस बात का भी अंदाजा है कि ये टिपण्णी प्रकाशित नहीं होगी ... बंटी चोर को नीचा दिखने के चक्कर में अपनी पहेलियों का स्तर न गिराए

आप हाथी कि चाल चलिए ... कुत्तों को भोकने दीजिए ..

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

@Surendra Singh Bhamboo जी,
आपकी बातों से कुछ हद तक सहमत है हम भी

पहाड़ बेशक पूरी दुनिया में है! मगर पहाड़ों के बीच में भी कुछ सफेद रंग का है!

शास्त्री जी पहाडो के बीच में जो दिख रहा है वो या तो बादल है या ग्लासियर , होने को तो ये भी पूरी दुनिया में होते है .... आपकी तस्वीर में कोई स्थान भी तो दिखाई देना चाहिए था पर आपने तो सिर्फ बदलो और बादलों की फोटो लगा दी ...

और निसंदेह इस का क्लू भी आप के ब्लॉग से ही जुदा होगा .... हर बार क्लू में सिर्फ उत्तराखंड का नक्शा दिखा देने से काम नहीं चलता शास्त्री जी

इस बात का भी अंदाजा है कि ये टिपण्णी प्रकाशित नहीं होगी ... बंटी चोर को नीचा दिखने के चक्कर में अपनी पहेलियों का स्तर न गिराए

आप हाथी कि चाल चलिए ... कुत्तों को भोकने दीजिए ..

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

शास्त्री जी,
आभार आपने मेरी टिपण्णी को प्रकाशित किया

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

आपने टिप्पणी तो प्रकाशित कर दी ... बेहतर होगा आप अपने विचारों से भी अवगत कराये इस विषय में


मेरे ब्लॉग पर आये और पढ़े :
http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/2010/11/blog-post_16.html

हर्ष-आदित्य ने कहा…

sukhidhang distt.champawat

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में