फ़ॉलोअर

सोमवार, 10 मई 2010

“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-32” (अमर भारती)

पहेली - 32 का सही उत्तर है
धोपेश्वरनाथ मंदिर, बरेली, उ.प्र., भारत

धोपेश्वर नाथ मन्दिर (बरेली)

बरेली नगर में स्थित धोपेश्वर नाथ के शिव मन्दिर के बारे में मान्यता है कि इसका निर्माण ॠषि धूम (तिथि अज्ञात) ने करवाया था। उन्हीं के नाम पर इसका प्राचीन नाम धूमेश्वरनाथ मन्दिर था। कालान्तर में इसे धोपेश्वर नाथ मन्दिर नाम दिया गया । यहाँ अवध के नवाब आसफउद्दौला के द्वारा एक विशाल जलाशय का निर्माण करवाया गया, जो आज भी विद्यमान है। शिवरात्रि तथा सावन के प्रत्येक सोमवार के अवसर पर असंख्य भक्तगण यहां शिव के दर्शन हेतु आते हैं। मन्दिर का प्रांगण अत्यन्त सुन्दर

एवं मनोहारी है।
pahe-32
सही उत्तर देने वाले नं.-1
पहेली के विजेता हैं!
श्री रावेंद्रकुमार रवि जी
My Photo सही उत्तर देने वाले
नम्बर-2 हैं-

श्री ताऊ रामपुरिया जी[taauram3.jpg]सही उत्तर देने वाली
नम्बर-3 हैं-

श्रीमती Babli जी

babli
इनके अतिरिक्त श्री yugal mehra जी ने भी
इस पहेली में भाग लेकर
हमारा उत्साहवर्धन किया!
आज के विजेता
श्री रावेंद्रकुमार रवि जी सहित
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!
निम्न प्रमाणपत्र
श्री रावेंद्रकुमार रवि जी
की सम्पत्ति है।
ravi-pah-32
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली–33
अगले रविवार को प्रातः 8 बजे प्रकाशित की जायेगी।

6 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

रावेंद्र जी को बधाई....बाकी सब विजेताओ को भी बधाई

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

अरे, वाह!
मुझे तो विश्वास ही नहीं हुआ!
--
ताऊ जी और बबली जी को बधाई!
--
संगीता जी को धन्यवाद!
--
मुझको सबसे अच्छा लगता : अपनी माँ का मुखड़ा!

vandana gupta ने कहा…

sabhi vijetaon ko badhayii.

yugal mehra ने कहा…

विजेताओं को बहुत बहुत बधाई

ढपो्रशंख ने कहा…

ज्ञानदत्त ने लडावो और राज करो के तहत कल बहुत ही घिनौनी हरकत की है. आप इस घिनौनी और ओछी हरकत का पुरजोर विरोध करें. हमारी पोस्ट "ज्ञानदत्त पांडे की घिनौनी और ओछी हरकत भाग - 2" पर आपके सहयोग की अपेक्षा है.

कृपया आशीर्वाद प्रदान कर मातृभाषा हिंदी के दुश्मनों को बेनकाब करने में सहयोग करें. एक तीन लाईन के वाक्य मे तीन अंगरेजी के शब्द जबरन घुसडने वाले हिंदी द्रोही है. इस विषय पर बिगुल पर "ज्ञानदत्त और संजयदत्त" का यह आलेख अवश्य पढें.

-ढपोरशंख

Urmi ने कहा…

रवि जी,ताऊ जी और बाकि सभी विजेताओं को बधाई!

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में