फ़ॉलोअर

रविवार, 17 जनवरी 2010

"रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-16" (अमर भारती)

आपको पहचान कर निम्न चित्र का
नाम और स्थान बताना है।


उत्तर देने का समय 19 जनवरी,2010 सायं 7 बजे तक।
परिणाम बृहस्पतिवार 20 जनवरी,2010 को
सुबह 9 बजे प्रकाशित किये जायेंगे।
पहले सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को
नम्बर-1 दिया जायेगा
और पहेली का
विजेता घोषित किया जायेगा।
इन्हें रविवासरीय आन-लाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा।
जिसे वह अपने ब्लॉग पर लगाने के अधिकृत होंगे।
सही उत्तर देने अन्य प्रतिभागियों को
क्रमश: 2-3-4-5- के स्थान पर रखा जायेगा।
रविवासरीय साप्ताहिक पहेली -17
अगले रविवार को
सायं 4 बजे प्रकाशित की जायेगी।

16 टिप्‍पणियां:

vandana gupta ने कहा…

shayad ye bhi koi jheel hai.

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

भीमताल!

vandana gupta ने कहा…

shayad nainitaal mein bheemtal lag rahi hai.

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

भीमताल (नैनीताल - उत्तराखंड - भारत)

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

यह चित्र भारत के एक अति प्रसिद्ध
पर्यटन-जनपद नैनीताल के मुख्यालय से
11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित
"भीमताल" का है!
--
भीमताल के मध्य एक छोटा-सा टापू भी है,
जो इस चित्र में दिखाई दे रहा है!
इस टापू पर एक रेस्टोरेंट भी है,
जहाँ नाव से जाया जाता है!
इसके किनारे से मैं सैकड़ों बार गुजरा हूँ, इसीलिए तुरंत पहचान गया!
--
यह भवाली से हल्द्वानी जानेवाले
रास्ते पर पड़ता है!
जब मैं रामगढ़ में रहता था,
तो इसी रास्ते से आता-जाता था!
--
यहाँ से सातताल, नौकुचियाताल, नल-दयमंतीताल, रामताल, हनुमानताल, सीताताल और नैनीताल भी पास पड़ते हैं!
--
नैनीताल तालों की नगरी है,
तभी कहते हैं -
तालों में नैनीताल, बाकी सब तलइयाँ!
--
इतना पर्याप्त है!

Udan Tashtari ने कहा…

Bhimtal Lake , Uttarakhand

Udan Tashtari ने कहा…

भीमताल लेक, भीमताल, उत्तराखण्ड......

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

भीम ताल (उतराखंड) है जी.

रामराम.

प्रकाश गोविंद ने कहा…

Bhimtal Lake
Nainital
uttrakhand

राज भाटिय़ा ने कहा…

अरे यह तो आप ने पहले भी पूछा था या फ़िर चित्र गलत है

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आदरणीय भाटिया जी!
पहले जो पूछा था वो अलग चित्र था और ये चित्र उससे भिन्न है।
समानता यह है कि दोनों चित्रों में झील है लेकिन अलग-अलग स्थानों की हैं!

seema gupta ने कहा…

Bhimtal Lake

regards

seema gupta ने कहा…

Bhimtal Lake is a lake in the town of Bhimtal, Uttarakhand, India. There is an island at the centre of the lake. It is the largest lake in the only real lake district of India. It is a perennial lake which not only supports a large variety of aquatic life but is a winter stopover for Trans Himalayan birds.

regards

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

नौकुचियाताल ??

siddheshwar singh ने कहा…

भीमताल है जी भीमताल ही है।

Urmi ने कहा…

सवाल ज़रा मुश्किल है! है तो झील पर कौन सा और किस जगह पर समझ में नहीं आ रहा है! कहीं ये नैनीताल का तो नहीं?

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में