फ़ॉलोअर

बुधवार, 14 अक्तूबर 2009

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-6 का उत्तर







विवासरीय साप्ताहिक पहेली-6 का सही उत्तर था
गुरू रामराय दरबार, देहरादून (उत्तराखण्ड)


जिसकी विजेता हैं
सुश्री seema gupta जी


रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-6 का सही उत्तर देने वाले नं.-2 हैं-









रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-6 का सही उत्तर देने वाले नं.-3 हैं-



रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-6 का सही उत्तर देने वाली नं.-4 हैं-

श्रीमती वन्दना गुप्ता




निम्न प्रमाणपत्र सुश्री seema gupta जी
की सम्पत्ति है।

इसके अतिरिक्त Udan Tashtari समीर लाल जी, डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"श्री महफूज़ अली जी, 



श्री प्रकाश गोविन्द जी आदि ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर हमारा उत्साहवर्धन किया।आज की विजेता सुश्री seema gupta जी सहित
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-7 में
अगले रविवार को सायं 5 बजे अवश्य भाग लें।

13 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

हम लटके रह गये..कोशिश करने का कुछ तो ईनाम दिया होता..बह्ह्ह्ह्हुहुहु॒॒ :(


अब क्या करें...

सीमा जी सहित बाकी विजेताओं को बधाई दे देते हैं. :)

Udan Tashtari ने कहा…

प्रकाश गोविन्द की टिप्पनी ने हंसा हंसा कर दिन बना दिया...हम तो उन्हें ही जीता मान कर लाईफ टाईम अचिवमेन्ट अवार्ड देते हैं:



October 12, 2009 9:02 AM
ब्लॉगर प्रकाश गोविन्द ने कहा…

जब आपने इतना कुछ
बता ही दिया है तो
बड़ी मेहरबानी होगी अगर आप
इस इमारत से संबंधित
मोहल्ला और मकान नंबर भी बता दें ....
जवाब देने में जरा सहूलियत हो जाती !

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

"रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-6" की विजेता
सुश्री सीमा गुप्ता जी एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को
धनतेरस, दीपावली और भइया-दूज की
ढेरों शुभकामनाएँ!

संगीता पुरी ने कहा…

सीमा जी और बाकी विजेताओं को बधाई !!

seema gupta ने कहा…

सभी विजेताओं को बधाई ..

regards

vandana gupta ने कहा…

are waah.......hamein to pata hi nhi tha bas jo sabne kaha usi mein han kar di to bhi hamara naam aa gaya ....ye to gazab ho gaya.

seema ji aur baki ke vijetaon ko badhayi.

deepawali ki hardik shubhkamnayein

प्रकाश गोविंद ने कहा…

सभी प्रतियोगियों एवं विजेताओं को
ढेर सारी बधाई !
आप सभी लोगों को दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएँ !

@ समीर जी
पहेली वैसे बहुत ही आसान थी बस दिक्कत थी कि इसे खोजूं कैसे ! दिमाग में नहीं आ रहा था कि ये स्तूप है या मीनार है..या घंटाघर है या क्लाक टावर है या लाईट हाउस है या विजय स्तम्भ है या कुछ और !

हालांकि मुझे शुरू से ही लग रहा था कि ये जरूर कोई दरबार होगा :)

kishore ghildiyal ने कहा…

sabhi vijetao ko badhai

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.....

समीरलाल जी,सीमाजी और प्रकाश गोबिन्द जी को तो पहेलियों में भाग लेने पर बैन कर देना चाहिए ।
इनके होते कोई जीत सकता है भला :)

Udan Tashtari ने कहा…

पं.डी.के.शर्मा"वत्स" जी -आप अपनी मांग लेकर भूख हड़ताल किजिये, अनशन किजिये..आंदोलन की आग भड़काये....हम आपके साथ हैं..जिन्दाबाद!!!

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

सुंदर व्यंजनाएं।
दीपपर्व की अशेष शुभकामनाएँ।
आप ब्लॉग जगत में महादेवी सा यश पाएं।

-------------------------
आइए हम पर्यावरण और ब्लॉगिंग को भी सुरक्षित बनाएं।

अभिन्न ने कहा…

सीमा जी को विजेता बनने पर हार्दिक मुबारकबाद

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

बहुत बहुत बधाई...

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में